छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद
रही कमला मनहर के 75 वे जन्मदिवस पर विधानसभा मस्तूरी, बिलासपुर, रायपुर छत्तीसगढ़ सहित दिल्ली से कांग्रेस नेताओ ने जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं बधाई दी



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर| छत्तीसगढ़ की राजनीति में मनहर परिवार का ख़ासा दखल रहा है मनहर परिवार की महिला सांसद रही कमला मनहर के 75वे जन्मदिन के अवसर पर मस्तूरी, बिलासपुर, रायपुर छत्तीसगढ़ सहित दिल्ली से कांग्रेस नेताओ ने जन्मदिन की बधाई प्रेषित देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की| सुबह से ही क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओ, नेताओ सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ ने कमला मनहर को जन्मदिन की बधाई दी क्षेत्र के लोगो सहित समर्थको का निज निवास में बधाई देने का तांता लगा रहा इस दौरान कमला मनहर ने सभी का आभार व्यक्त किया| कांग्रेस के युवा नेता व कमला मनहर के सुपुत्र जयंत मनहर ने इस दौरान बताया कि सर्वप्रथम हमारे दादाजी सारंगगढ़ विधानसभा से शिव प्रसाद गौटिया विधायक रहे जिसके बाद पिताजी भगत राम मनहर वर्ष 1974 में मिनीमाता के निधन उपरांत उपचुनाव में निर्वाचित हुए, वर्ष 1978 में 90 तक दो दफे लगातार अविभाजित मध्यप्रदेश से राज्यसभा सदस्य रहे| वर्ष 2000 में दुबारा विधायक निर्वाचित हुए छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद वर्ष 2000 से 2003 तक सांसद रहे उनके देहांत के पश्चात् माता कमला मनहर ने उनका कार्यकाल संभाल पूरा किया| जयंत मनहर ने बताया कि हमारा परिवार राजनीति से शुरू से जुड़ा हुआ है हमारे बड़े पिताजी विलास राम मनहर 1977 से 84 तक सारंगढ़ से दो दफे विधायक निर्वाचित हुए, 2008 में हमारी भाभी पदमा मनहर भी विधायक रही वर्तमान में अनुसूचित जाती आयोग की उपाध्यक्ष है, कमला मनहर कांग्रेस पार्टी के विभिन्न व महतवपूर्ण पदों पर अपने दायित्वों का कर्मठता से निर्वहन भी किया है|