छात्रा को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित।

नुआंव, कैमूर





नुआंव के कैमूर कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में एक दिवसीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।मंगलवार को एक दिवसीय मद्यपान बंद को लेकर अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य समापन हुआ। समारोह को दो चरणों में आयोजित किया गया था। स्कूल के मुख्य अतिथि नुआंव थाना प्रभारी सुनीत कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया। समारोह में 200 से अधिक बच्चों ने समारोह में उपस्थित हुए एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। समारोह का दूसरे चरण में स्कूल के नन्हे कलाकार कार्यक्रम के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्रा कक्षा सात की छात्रा श्रृष्टि सिंह को सर्टिफिकेट, मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं 10से 20 वर्ष की आयु के छात्र एवं छात्राएं ने 29 नवंबर के दिन तथा बच्चों ने ड्रेस शो में हिस्सा लिया था। स्कूल प्रबंधक नियाज खां ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए स्कूल इस प्रकार के कार्यक्रमों को भविष्य में भी आयोजित करता रहेगा। प्रिंसीपल ग्यासुद्दीन खां ने स्कूल प्रबंधक एवं मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किए। इस मौके पर एक दिवसीय सम्मान समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में नुआंव थाना प्रभारी सुनीत कुमार सिंह व रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप सिंह कुशवाहा ने अशोक स्तंभ का प्रतीक चिन्ह देकर छात्रा को भेंट किए। जहां मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर नियाज खां, प्रिंसीपल ग्यासुद्दीन खां, नुआंव के पूर्व जिला पार्षद हारून अंसारी, एवं असरफ हाफीजी, समीउल्लाह अंसारी, समाजसेवी संजय जायसवाल, रेजोनेंस कोचिंग संस्थान के संचालक बंटी सिंह, प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण के डॉयरेक्टर रजनीकांत तथा स्कूल के शिक्षक आदित्य रावत, शाबिहा खातून, रिया कुमारी, गीता कुमारी, प्रीति यादव, बेबी कुमारी, करिश्मा कुमारी, सलमा खातून, रूकसार खातून, प्रिया कुमारी, शिक्षिका व छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।