महा पराक्रमी, शौर्य के प्रतीक, कुशल प्रशासक तथा धर्म के प्रति समर्पित थे छत्रपति शिवाजी महाराज: प्रो. एम पी सिंह

अररिया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया द्वारा शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में महा पराक्रमी, शौर्य के प्रतीक, कुशल प्रशासक तथा धर्म के प्रति समर्पित छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती समारोह को धूमधाम से मनाया गया. समारोह का उद्घाटन पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस अवसर पर एमपी सिंह ने कहा कि भारत में समय-समय पर ऐसे लाल पैदा हुए हैं जो अपने शौर्य के बल पर अपने को अजर अमर कर दिया . इन्हीं में से एक थे छत्रपति शिवाजी महाराज. बरसों से मुस्लिम आक्रांताओं के आक्रमण को झेल रहे भारत में हिंदू स्वराज्य की स्थापना करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज जी को उनके जयंती के अवसर पर शत-शत नमन. छत्रपति शिवाजी महाराज सभी धर्म का समान रूप से सम्मान करते थे तथा जबरन धर्मांतरण के सख्त खिलाफ थे. शिवाजी महाराज का कहना था कि लड़ाई आमने-सामने ही लड़ी जाए यह जरूरी नहीं है, जरूरी है दुश्मनों पर विजय प्राप्त करना. उनका कहना था कि शत्रु को कमजोर मत समझो लेकिन अत्यधिक बलिष्ठ समझकर डरना भी नहीं चाहिए.
एमपी सिंह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आप लोग छत्रपति शिवाजी महाराज को पढ़ें तथा उनसे प्रेरणा लेकर समाज में फैली कुव्यवस्थाओं को समाप्त करने के लिए संघर्ष करें . समारोह को नगर मंत्री अंकित कुमार झा ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर अंकित कुमार झा, नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार ठाकुर, प्रिंस कुमार, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, वैभव प्रताप सिंह , विकास कुमार, नीतीश कुमार यादव आदि उपस्थित थे।