सीता थापा की पूजन से होगा सीता थापा महोत्सव 2024 की शुरुआत ।

दैनिक समाज जागरण, अविनाश कुमार, जिला संवाददाता औरंगाबाद बिहार

उद्घाटन हेतु पर्यटन मंत्री एवं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री को आमंत्रित करने का लिया गया निर्णय
स्कूली बच्चे और स्थानीय कलाकारों को अपना कौशल दिखाने का प्रदान किया जाएगा मंच ।
उक निर्णय सीता थापा महोत्सव आयोजन समिति की हुई आज की बैठक में लिया गया । बैठक काइजर स्कूल शिवगंज में अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया की की महोत्व में आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर ली गई है ।इसके तहत 2 मार्च को 9 बजे से सीता थापा महोत्सव की शुरुआत सीता थापा की विधिवत पूजन से होगी ।इसके बाद मंच के कार्यक्रम का शुभारंभ होगा । इसके उद्घाटन हेतु बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री एवं कला संस्कृति और विभाग के मंत्री सहित जिले के सभी सांसद और विधायक को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। तत्पश्चात सीता थापा की ऐतिहासिक गरिमा एवं धार्मिक महिमा और विकास विषय पर संगोष्ठ आयोजित की जाएगी इसमें इतिहासकारों औ पुरातत्व वेता आदि को आमंत्रित किया जाएगा।इसके बाद दिनभर जुनियर छात्र -छात्राओं के बीच भजन, लोकगीत , नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । इसके बाद 7 बजे से अतिथि कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।दूसरे दिन 3 मार्च को सीनियर वर्ग के छात्राओं छात्र छात्राओं द्वारा भजन लोकगीत नृत्य ,सीता थापर पेंटिंग एवं क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । पुनः 7 बजे बजे से अतिथि कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा । महोत्सव में जिले में आयोजित सभी महोत्सव के तीन-तीन कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को एवं अपने कार्यों से जिले का नाम रोशन करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा । महोत्सव को दिब्य और भव्य बनाने की तैयारी जोर-शोर से हो रहा है । कार्यक्रम हेतु प्रोयोजक के रूप में गोकुल सिंह, पारसनाथ ठाकुर, धनेश्वर यादव,गांधी खान स्वयं से घोषणा की जिसके लिए समिति ने धन्यवाद वाद ज्ञापित किया बैठक में सत्यचंडी महोत्सव अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,सचिव प्रोफेसर दिनेश प्रसाद, महारुद्र महादेव संकट मोचन मंदिर शिवगंज के सचिव गोकुल सिंह, उपाध्यक्ष रामेश्वर कुमार सिंह रौशन,कोषाध्यक्ष देवलाल प्रसाद, संयोजक संजय कुमार सिंह सह मंत्री ललन सिंह ,रामस्वरूप प्रसाद यादव,धनएष यादव आदि उपस्थित थे।