रीडिंग के पतपत गांव में छऊ नृत्य का आयोजन,कला संस्कृति को बचाना है हमारे परंपरा-गागराई

दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
खरसावां के रीडिंग पंचायत के श्री श्री शिव पूजा समिति पतपत में गुरुवार की रात वार्षिक छऊ नृत्य का आयोजन किया गया। छऊ नृत्य का उदघाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने किया। इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने छऊ नृत्य को क्षेत्र का धरोहर बताया। उन्होंने क्षेत्र के लोक कलाओं को संरक्षित करने वाले कलाकारों को बधाई दी। गणेश बंदना के साथ नृत्य की शुरुआत हुई। पतपत गांव में आयोजित छऊ नृत्य में बंगाल से आए दीपक चंद्र महतो के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण व राधा रानी के प्रेम पर आधारित माया बंधन नृत्य पेश कर ऐसा समां बांधा की सभी दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।दर्शकों ने श्रीकृष्ण बाल लीला पर आधारित कालिया दमन,मथुरा गमन नृत्य को काफी सराहा। कलाकारों ने आदिवासियों के शिकार परंपरा पर आधारित शबर नृत्य,मां दुर्गा की महिषासुर बध, रात्रि,राजा हरिश चंद्र के दान, शौले, गुप्त मिलन, राम लक्ष्मण पर आधारित सेतु बंधन, अश्वमेध यज्ञ व सीता हरण, शिव पार्वती के तांडव नृत्य को जीवंत रुप दे कर समां बांध दिया। पतपत में बडी संख्या में दर्शक को रात भर छऊ नृत्य का आनंद लेते रहे। इस मौके ग्रामीण मेला का भी आयोजन किया गया था। मेला का आनंद लेने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। मालूम हो कि पतपत गांव में हर वर्ष छऊ नृत्य का आयोजन होता आ रहा है। मौके पर जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, पंचायत समिति सदस्य अमर सिंह हांसदा अरुण जमुदा,हीरो सिंह सरदार, मुकुंद सिंह देव,
गुरु सुखराम सिंह मुंडा,हरेराम सरदार,गुरु मोहन लोहार,रुईदास सरदार,मारवाड़ी सरदार,गोंडा सरदार,सोनू सरदार व करम सिंह सरदार आदि उपस्थित थे।