अंचल अधिकारी ने वाहन कोषांग कर्मी के साथ किया बैठक

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 24 मई 2024 शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय नबीनगर स्थित सभागार भवन में अंचल अधिकारी निकहत परवीन द्वारा प्रखंड के सभी पंचायत सचिव,सभी रेभनु कर्मचारी, सभी किसान सलाहकार,सभी विकास मित्र,सभी कचहरी सचिव,सभी स्वास्थ प्रेक्षक,सभी पीआरएस के साथ बैठक अयोजित किया गया।।बैठक मे अंचल अधिकारी द्वारा बताया गया कि आगामी 1 जून को लोक सभा चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था के संचालन के लिए 27 मई तक बड़ी गाड़ी और पिकअप गाड़ी औरंगाबाद जमा करना है।सभी को निर्देश देते हुए अंचलाधिकारी ने कहा कि विभाग के कर्मी निर्धारित समय तक गाड़ी गांधी मैदान औरंगाबाद में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर वाहन कोषांग के कर्मी रणधीर कुमार,शिक्षक धनंजय कुमार सिंह,संजीव कुमार सिंह ,आनंद कुमार,रमेश कुमार,रोहित कुमार,समीर दास, रामंजय कुमार,कार्यपालक सहायक नंद कुमार,रेभनू पदाधिकारी मो तोफिक मोजूद थे।