नेशनल साइंस डे के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

बिकास राय
ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण

गाजीपुर जनपद के ताज पब्लिक स्कूल, ताजपुर में 28 फरवरी को नेशनल साइंस डे के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न मॉडल द्वारा विज्ञान के तथ्यों को दर्शाया। मॉडल में न्यूरॉन मॉडल,एयर पॉल्यूशन, ह्यूमन बॉडी सिस्टम, वाटर प्यूरिफिकेशन मॉडल , कोविड 19 वायरस एंड इट्स प्रिकॉशन, डाइजेस्टिव सिस्टम, स्मार्ट सिटी मॉडल, सोलर सिस्टम, होलोग्राम , पिन होल कैमरा ,लिफ्ट , एस्केलेटर मॉडल के अलावा पोस्टर द्वारा भी बच्चों ने शरीर के विभिन्न अंगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रदर्शनी का उद्घाटन फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर और पूर्व प्रधानाचार्य नर्बदेश्वर राय ने किया। उन्होंने बच्चों की प्रदर्शनी और उन के द्वारा प्रस्तुत मॉडल की प्रसंशा की। उन्होंने कहा की विद्यालय में इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं में प्रतिभा का बिकास होता है।

प्रदर्शनी में डॉक्टर हरिमोहन गिरी,मनोज गुप्ता, फिरोज़ अंसारी, दुर्गेश वर्मा, राजमणि वर्मा , हारून रशीद , शशिकांत सिंह, अखिलेश यादव, रामचंद्र यादव के अलावा बहुत से अभिभावक उपस्थित रहे।सभी के प्रति आभार विद्यालय के डायरेक्टर डाक्टर मसूद अहमद के द्वारा ज्ञापित किया गया।