अवादा समर कैंप में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
प्रधानमंत्री के गोद लिए गांव नागेपुर में अवादा फाउंडेशन द्वारा आयोजित समर कैंप में शुक्रवार को पब्लिक स्पीकिंग का आयोजन किया गया था जिसमें करीब 200 से अधिक बच्चो ने प्रतिभाग किया था। पब्लिक स्पीकिंग में उन्हें फाउंडेशन द्वारा एक पेटी में सैकड़ो नाम का पत्र रखा हुआ था। जैसे पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा का महत्व, नशा मुक्ति की आवश्यकता, स्वच्छता का महत्व, आत्मनिर्भर भारत अभियान ,से हर एक चीज पर जिस प्रतिभागी का नम्बर आता था।उसे पेटी से एक चिट्ठी को निकाल कर उस प्रतिभागी को मंच पर उस विषय में बोलना होता था ।सभी बच्चो ने अपने-अपने प्रतिभा का कौशल दिखाया। अवादा फाउंडेशन द्वारा आयोजित समर कैंप में पब्लिक स्पीकिंग पर बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया । पब्लिक स्पिंकिंग में प्रथम स्थान चांदनी मौर्य का था । दूसरा स्थान ममता का और तीसरा स्थान रानी का था इन लोगो को क्रमश मोमेंटो,मेडल लंच बॉक्स,और वाटर बोतल देकर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता देवेंद्र आजाद का दीपक जेना ने स्वागत किया। देवेंद्र आजाद ने कहा बच्चो के प्रतिभा को देखकर सराहना किया उन्होंने यह भी कहा आप लोग कितने भाग्य शाली हो की आप लोगो को अवादा फाउंडेशन द्वारा एक शिक्षा का मंदिर मिला है जिसमे आप सब निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे है। मेरा यही अनुरोध है की जीवन में कभी भी हार मत मानना अपने लक्ष्य का पीछा करते रहना । अंत में मुख्य अतिथि ने बच्चो को अवार्ड देकर सम्मानित किया। ऑन द स्पॉट स्पीच में भी बच्चो ने अपने प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया था ।मुख्य ट्रस्टी रीतू पटवारी ने कहा बच्चो को एक मंच। देकर लोगो के बीच अपनी बात रखने का हुनर सीखाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य जिसमे आज बहुत से बच्चो ने अपनी प्रतिभा निखारा।आज कार्यक्रम में मैनेजर दीपक जेना,राहुल सिंह पटेल सहित अन्य शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।