क से कबूतर पढ़ने स्कूल पहुंचे बच्चे

पहले दिन बच्चो का हुआ स्वागत

रामेश्वर वाराणसी
सोमवार यानी आज से परिषदीय स्कूल खुले तो बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। क्योंकि बच्चों का पहले दिन स्कूल में तिलक लगाकर स्वागत किया गया। यही नहीं बच्चों को पहले दिन स्कूल में खीर खिलाई गई। आज सेवापुरी विकास खंड के बरेमा प्राथमिक विद्यालय के बच्चो का स्कूल के गेट पर तिलक और माला पहना कर स्वागत किया गया। प्रधानाध्यक चंद्र भूषण सिंह ने बच्चो से कहा कि सरकारी स्कूल अब पहले से बेहतर हुए हैं। बच्चों के लिए खेलकूद के मैदान के साथ कई गतिविधियां हैं। इन सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए विभाग प्रयासरत है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आज आपका स्कूल में पहला दिन है। रोज नियमित स्कूल आने का वादा करो। बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल खुलते ही पहले दिन विशेष भोज के रूप में मिड-डे मील में खीर परोसी गई।विद्यालय में आज कमलेश पांडेय,शैलंद्र विक्रम,रानी,मीना,किरण प्रभा,सरोज वर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।