चाचा नेहरू को याद कर एस एम पी एस में बनाया गया बाल दिवस

बाल मेले में बच्चों ने लगाए स्वादिष्ट व्यंजनो के स्टॉल, बच्चों ने उठाया मेले का लुफ्त

पेंटिंग,नृत्य और फैंसी ड्रेस कंपीटिशन का भी हुआ आयोजन

कटनी। बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है,पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन के मौके पर मनाया जाता है। यह दिन खासतौर से बच्चों के लिए होता है। जिसमें उनकी खुशियों और उनके उज्ज्वल भविष्य को संवारने के लिए जागरूकता फैलाई जाती है। इस दिन का मुख्य मकसद बच्चों के प्रति जागरूकता को बढ़ाना और उन्हें एक सुरक्षित, खुशहाल और शिक्षा से भरपूर जीवन देने की दिशा में काम करना है। पं. जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव और प्यार था। बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहते थे,उनका जन्म 14 नवंबर 1889 को
हुआ था।
पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों को देश का भविष्य मानते थे,हमेशा कहते थे कि बच्चे देश की नींव हैं, उन्हें सही शिक्षा और अवसर दिए जाने चाहिए, ताकि वे बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें, उनका मानना था कि बच्चों की सही देखभाल और मार्गदर्शन से ही देश उन्नति की ओर बढ़ सकता है। बच्चों के प्रति उनके इस विशेष प्रेम के कारण ही 14 नवंबर को बाल दिवस (चिल्ड्रन्स डे) मनाया जाता है।
इसी तारतम्य में बाल दिवस के उपलक्ष्य पर प्रतिवर्ष की भांति अशासकीय विद्यालय संस्कार माउंट पब्लिक स्कूल खुर्शी बाकल में भी बाल दिवस समारोह पंडित जवाहर लाल नेहरू जी को याद करते हुए उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया।जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक पेंटिंग, नृत्य, फैंसी ड्रेस कंपीटिशन में भाग लिया और बच्चों द्वारा शानदार बाल मेले का भी आयोजन किया गया। बाल मेले में खासकर बच्चों ने फास्ट फूड के स्टॉल लगाए , स्टालों में स्वादिष्ट व्यंजन और पकवान शामिल थे। बच्चों, पालकों और शिक्षकों ने भी बाल मेले में खरीददारी कर जमकर लुफ्त उठाया और बच्चो के स्टालों से स्वादिष्ट व्यंजन खरीदकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौक़े पर विद्यालय संचालक जीडी पटेल,प्राचार्य इंजी. लोकेंद्र सिंह ,शिक्षक एवं पालकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply