चोपन के अब्दुल समद को बेस्ट प्लेयर का मिला अवार्ड.
संवाददाता आनन्द कुमार।
दैनिक समाज जागरण
दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी तहसील क्षेत्र के म्योरपुर खेल मैदान पर तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ. फाइनल में चोपन ने 25-19 और 25-08 से लगातार दो सेटों में प्रयागराज को हराया. चोपन के अब्दुल समद को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया. इससे पहले सेमीफाइनल मैच खेले गए. पहले सेमीफाइनल मैच चोपन ने घोरावल को लगातार दो सेटों में 25-19, 25-22 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. दिल्ली और प्रयागराज के बीच खेला गया दूसरा सेमीफाइनल काफी रोमांचक रहा. पहले सेट 25-21 से प्रयागराज ने जीता, जबकि दूसरा सेट दिल्ली ने 25-20 से जीत लिया. तीसरे सेट में प्रयागराज ने दिल्ली को 25-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. तीन आदिवासी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि एससी/ एसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार व श्रवण सिंह गोंड़, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहरलाल खरवार, पन्नालाल जायसवाल, और प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल रहे. मुकाबले की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त तथा टॉस की औपचारिकता सिक्का उछाल कर की गयी. फाइनल प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि जीत सिंह खरवार ने कहा कि खेल ही एक ऐसा मात्र विकल्प है, जिससे संपूर्ण शरीर का विकास होता है. सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे ही खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर क्षेत्र का नाम रोशन करें।
पूर्व विधायक प्रत्याशी दुद्धी विधानसभा क्षेत्र श्रवण सिंह गोंड़ ने कहा कि दोनों टीमों के खेल प्रदर्शन को देखकर हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र के ऐसे होनहार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक खेलें. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया अभी खेल से संबंधित किसी भी चीज की जरूरत पड़ी तो उसके लिए हम हमेशा उपलब्ध रहेंगे. और हमेशा मदद की जाएगी. समापन के दौरान विजेता टीम को 21 हजार तथा उपविजेता टीम को 15 हजार नगद इनाम धनराशि के साथ, खिलाड़ियों को मेडल बनाकर सम्मानित किया गया. फाइनल मैच के निर्णायक की भूमिका में सुशील रावत और प्रवीण कुमार तथा संचालन प्रतियोगिता के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता ने किया. कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड़, गणेश जायसवाल, लल्लू जायसवाल, दिनेश जायसवाल, उपाध्यक्ष पंकज सिंह, राम पूजन यादव, कोषाध्यक्ष ऋतुराज सिंह, अमरकेश सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।