चोरों का बढ़ता आतंक, जनता रो हाउस के बंद क्वार्टर से ताला तोड़ चोरों ने किया हाथ साफ*


अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता, आदित्यपुर

सरायकेला खरसावां (झारखंड) 07 नवंबर 2023:–आरआईटी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर बंद क्वार्टर को निशाना बनाया है और ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना को लेकर क्वार्टर में रहने वाले लोगो में दहशत है. वर्तमान में चोरों ने आरआईटी थाना क्षेत्र के भोला अखाड़ा जनता रो हाउस के क्वार्टर नं 108 में अज्ञात चोरों ने क्वार्टर का ताला तोड़कर ज्वैलरी व नगद सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गया.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जनता रो कॉलोनी निवासी सूरज प्रधान अपनी क्वार्टर नं- 108 को बंद करके रोज की तरह टीएमएच अस्पताल अपने पिता की देख रेख के लिए अस्पताल आना जाना करते थे इस बीच सूरज अपनी मां को रात मोशी घर छोड़ आता था. वही मंगलवार सुबह मोशी घर से जब वह अपने क्वार्टर पहुंचे तो देखा घर का ताला टूटा हुआ घर का सभी सामान बिखरा हुआ है. चोरों ने घर का ताला तोड़कर सभी सामान और नगद 8 हजार और ज्वैलरी लगभग 2 लाख की चोरी कर ली. चोरों ने क्वार्टर का मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर का मेन स्विच को ऑफ कर दिया था.

इस संबंध में सूरज प्रधान ने बताया कि क्वार्टर में हम तीन लोग ही रहते है, पिता को टाटा मुख्य अस्पताल में इलाजरत हेतु सप्ताह भर से हम सब अस्पताल में ही रहते है जिस कारण क्वार्टर में कोई रह नहीं पाता है, इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद सूरज प्रधान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आरआईटी थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. बता दे क्वार्टर निवासी सूरज प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा मुझे यकीन है की कुंदन राय, अमन व राजेश ठाकुर जो दिनचर्चा है कि लोगो के घर में चोरी व छिनतई जैसे घटना को अंजाम देते है. सूरज प्रधान ने जांच कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है.