सुभाष जी जिला संवाददाता दैनिक समाज जागरण
सहरसा सिमरी बख्तियारपुर कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं ने गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन चौक से जुलूस प्रदर्शन निकाल कर शर्मा चौक के निकट केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। जहां स्टेशन चौक से निकलकर मुख्य बाजार,शर्मा चौक तक अमित शाह के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए शर्मा चौक तक पहुंचा था। जिसका नेतृत्व पूर्व जिला युवा अध्यक्ष मजनूं हैदर अली कैस ने करते हुए कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर संसद भवन में अमित शाह के किए अमर्यादित टिप्पणी का हमसभी विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के लिए आपत्तिजनक बातें संसद भवन में कहना अमित शाह के दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। डॉ भीमराव अंबेडकर हमारे आदर्श हैं। देश की आजादी एवं नवनिर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों का अपमान करके भाजपा एवं अमित शाह ने अपनी मानसिकता दिखा दी है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। तत्पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्य बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय श्री कृष्ण सेवा सदन में पहुंच कर प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर इम्तियाज अंजुम की अध्यक्षता में महात्मा गांधी की शताब्दी समारोह समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यकताओं ने कहा कि महात्मा गांधी आज से 100 वर्ष पूर्व कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष सर्वसम्मति से बनाया गया था। आज इसके सौ वर्ष हो गए हैं। इसको लेकर पूरे देश में कांग्रेस पार्टी पखवाड़ा शताब्दी दिवस कर रही है। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब लगातार पंचायत, में प्रदर्शन कर भाजपा सरकार की जनता विरोधी एवं जातीय उन्माद फैलाने वाली पार्टी है। मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अंजुम,युवा कांग्रेस के महासचिव रामशरण कुमार, नगर अध्यक्ष अख्तर सिद्दीकी, अब्दुल बासित, प्रेमलाल सदा, रामकुमार पासवान, सत्यनारायण चौपाल, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
