दूधिया रोशनी से नहाये नगर के चौक-चौराहे

•नपाध्यक्ष ने स्विच दबाकर किया शुभारंभ, कहा-परिषद उमरिया को स्वच्छ और सुंदर बनाने के प्रति संकल्पित
समाज जागरण
उमरिया। व्यवस्थित चौक, चौराहे, घाट और सड़कें किसी भी समृद्ध शहर की पहचान होती हैं। इन्हें स्वच्छ और आकर्षक स्वरूप देना परिषद की प्राथमिकता मे है। उक्त आशय के उदगार नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने गत दिवस जिला मुख्यालय के खलेसर घाट, घंघरी नाका, पुराना बस स्टैंड शॉपिंग कांप्लेक्स तथा स्टेडियम मे स्थापित फ़्लड लाइट सिस्टम का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। श्रीमती सिंह ने जैसे ही स्विच दबाया, पूरा परिसर दूधिया रोशनी से नहा उठा। अध्यक्ष ने इस सौगात के लिए वार्ड पार्षदों तथा स्थानीय नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी परिषद जनता की मंशानुरूप मूलभूत सुविधाओं मे विस्तार तथा विकास के साथ ही सौंदर्यीकरण के कार्यों के प्रति संकल्पित है। इसी का परिणाम है कि उमरिया का स्वरूप अब तेजी से बदल रहा है। जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के सहयोग से शहर को हर क्षेत्र मे नम्बर वन बनाने का लक्ष्य अवश्य पूरा होगा। कार्यक्रम मे नगर के पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, इंजी. दीपक सोनी, संजय पाण्डेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, उपयंत्री देव कुमार गुप्ता, लाइनमैन संतोष विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
•खिलाड़ियों ने जताया अध्यक्ष का आभार
खेल स्टेडियम मे फ्लड लाइट लगने से नगर के खिलाड़ी तथा खेलप्रेमियों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका के सौजन्य से स्टेडियम में दोनो छोर पर फ्लड लाइट लगवायी गई है। इसका शुभारंभ गुरुवार को अध्यक्ष द्वारा किया गया। लाइट की वजह से स्टेडियम मे दिन जैसा माहौल निर्मित हो गया। फ्लड लाइट जलते ही उपस्थित खिलाड़ियों ने करतल ध्वनि से इसका स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या मे वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी मौजूद थे।

Leave a Reply