श्री वरद आंजनेय हनुमान जी की प्रतिमा का सीएम ने किया अनावरण।

*कड़ी सुरक्षा के बीच वैदिक मंत्रोच्चार सँग प्रतिमा व राम दरबार का किया पूजन।
हरहुआ। वाराणसी जौनपुर राजमार्ग पंचक्रोशी पथ समीप जय हनुमान श्री पीठ ट्रस्ट द्वारा काजीसराय में 51 फीट श्री वरद आंजनेय हनुमान जी के भव्य प्रतिमा का अनावरण व रामदरबार में पूजन अर्चन रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री योगी जी ने किया।
काशी से वापस एयरपोर्ट लौटने के दौरान मन्दिर के मुख्य द्वार पर जब सीएम पहुँचे तो मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ0 सी0 बी0 सिंह ज्योतिषाचार्य समेत काशी के विद्वतजनों समेत 11 ब्राह्मणों ने आचार्य प0 अनूप तिवारी, पंo विनोद मिश्रा के नेतृत्व में स्वस्तिवाचन के साथ स्वागत किया गया।हर हर महादेव के जयघोष से भक्तजनों ने भी स्वागत किया। ततपश्चात योगी जी श्री वरद आंजनेय हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा आरती किया। वहीं समीप स्थित राम दरबार मन्दिर में पूजा अर्चन व आरती किया। मन्दिर परिक्रमा कर आयोजकों से वार्ता की।प्रस्थान के दौरान मन्दिर ट्रस्ट की ओर से पीतल की स्वर्ण आवरण हनुमान जी की मूर्ति भेंट की गई। प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात योगी जी ने आयोजकों को दिव्य व भव्य प्रतिमा की स्थापना के लिए बधाई दी।
जय हनुमान श्री पीठ ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ0 सी बी सिंह ज्योतिषाचार्य के अनुसार 51 फीट ऊँची प्रतिमा की स्थापना को लेकर अवगत कराया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने पंचकोशी यात्रा कर इस काशी के प्रवेश मार्ग को पवित्र बना दिया है। इस मार्ग के समीप आशीर्वाद की मुद्रा में हनुमान जी भगवान शंकर के रूप में काशी में प्रवेश व बाहर जाने वाले हर प्राणी को उसकी इच्छा,यात्रा व मनोकामना पूर्ण करने का कार्य करेंगे। हनुमान जी के पैरों के नीचे 108 मेटल धातु रखी गई है तो पूरी तरह से वातावरण ,वनस्पतियों ,भटके व्यक्तियों को यहाँ पर शांति प्रदान करेगी।
तीन विश्वा भूमि में सत्संग हाल ,भंडारा, सेवक आश्रम 5 करोड़ की लागत से बना हुआ है।जिसमे एक करोड़ की लागत हनुमान प्रतिमा व रामदरबार का निर्माण किया गया है। हर शनिवार व मंगलवार को मन्दिर ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क प्रसाद वितरित किया जाएगा। प्रतिदिन पांच घण्टे का समय मन्दिर को देकर ज्योतिष विद्या पर कार्य होगा तथा आने वाले भक्तजनों के समस्याओं का समाधान का कार्य होगा।
अनावरण के समय प्रमुख रूप से डॉ0 सी बी सिंह ट्रस्ट अध्यक्ष, राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल , आयुष मंत्री दयाशंकर “दयालु”, बालक दास, विधायक टी0राम, प्रबन्ध निदेशक एस एस बी समूह रामगोपाल सिंह, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा व धर्मेंद्र सिंह, देवानन्द सिंह ‘राजपूत’ ,इंजीनियर पी0 बी0 सिंह,रवीश दत्त मिश्रा, श्री राज सिंह ,आयुष सिंह ने सीएम का स्वागत किया।
जिला प्रशासन की ओर से कमिश्नर, डीएम ,पुलिस कमिश्नर,डीसीपी गोमती जोन सहित भारी पुलिस बल की तैनाती रही।