मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप योजना में सहभागिता निभाने वाले जनसेवामित्र हिमांशु तिवारी को कलेक्टर ने प्रदान किया प्रमाण पत्र

उमरिया-मध्यप्रदेश शासन व अटल बिहारी वायपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा संचालित मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फ़ॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम अंतर्गत, विकास खंड पाली जिला उमरिया में जनसेवा मित्र के रूप में दिनांक 1 फरवरी 2023 से 31 जनवरी 2024 की अवधि तक इंटर्नशिप पूर्ण की है।
जन सेवा मित्र के रूप में हिमांशु तिवारी ने इंटर्नशिप अवधि में प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए कुशलता एवं निष्ठा से कार्य किया है। जन सेवा मित्र के रूप में हिमांशु तिवारी द्वारा मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पत्थ विक्रेता चरण योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना, अटल पेंशन योजना, निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, किसान कल्याण योजना ,जल मिशन कौशल विकास विद्यार्थी, कल्याण योजना ,मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, लाडली बहन योजना आदि योजनाओं व मतदाता जागरूकता,पर्यावरण संरक्षण जैसे अभियानो में सहभागिता निभाकर ग्रामीण व शहर वासियों को शासन महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ दिलाने हेतु सहयोग व अभियानो के प्रति जागरूक किया।