बिना टिकट यात्रियों का एसी कोच मे आरामदायक सफर, टीटीई मेहरबान।

समाज जागरण डेस्क

नई दिल्ली। बिना टिकट यात्रियों के द्वारा रेल के एसी कोच मे आरामदायक सफर करने की एक विडियों तेजी से वायरल हो रहा है। विडियों अलीगढ़ स्टेशन और दिल्ली के बीच का बताया जा रहा है। जिसमें रेलवे के टीटीई महोदय पर आरोप है कि बिना टिकट यात्री को पैसे लेकर स्लीपर तो छोड़ियें एसी कोच मे सफर करवा रहे है। यात्रियों के द्वारा बनाए गए विडियों मे साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार से लोकल पैसेंजर एसी कोच मे आरामदायक सफर कर रहे है। आरोप ये है कि शिकायत के बाद भी टीटीई महोदय ने कोई संज्ञान नही लिया। हालांकि आरपीएफ के टीम ने अपनी सुरक्षा मे लेकर यात्री से यह विडियों बनवाया है। अब सवाल उठता है कि आखिर टीटीई महोदय इतने समय मे क्या कर रहे थे। यात्री ने एक अहम सवाल पूछा है आखिर किसी भी घटना के लिए जिम्मेदार कौन होगा रेलवे या फिर टीटीई जो पैसे लेकर इनको बिना टिकट ही रेलवे मे मजेदार सफर करवा रहे है।

लाख दावों और वादे के बाद भी रिश्वतखोर व्यवस्था के कारण सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने मे रलवे नाकामयाब रही है। हालांकि पहले से थोड़ी व्यवस्था सुधरी जरूर है। आप लखनऊ से दिल्ली की तरफ आ रहे है तो आपको ईटावा, अलीगढ़ और हाथरस के पैसेंजर से दो दो हाथ होने पड़ते है और अगर आप वाराणसी प्रयागराज से पटना की तरफ जा रहे है तो मुगलसराय के बाद ऐसा अनुभव होगा कि आप बिना टिकट के है और लोकल पैसेंजर असली हकदार है इस रिजर्वेशन मे बैठने के लिए। बिहार की तो बात ही छोड़िये की वहाँ पर रेलवे मे अनुशासन नाम की कोई चीज है। पटना जक्शन पर आपको टीटीई जरूर दिखेंगे वह भी वसूली करते हुए, बिना टिकट यात्रियों को रस्सी से घेरते हुए।

Leave a Reply