मनरेगा कार्य में धांधली की शिकायत सीडीओ से किया

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
सेवापुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत तेंदुई में मनरेगा के कार्यों में हुई धांधली की शिकायत किसान सभा वाराणसी ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र सौंप कर किया। इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने खंड विकास अधिकारी सेवापुरी प्रतिभा चौरसिया को जांच सौंपी। बताते चलें कि किसान सभा वाराणसी के मंत्री शिव शंकर ने मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया की ग्राम पंचायत तेंदुई में चक मार्ग संख्या2020,2027,1989,2048,2005,2012, पर कभी मनरेगा से मिट्टी का कार्य तक नहीं हुआ लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत से अनेकों बार खड़ंजा लगाने तथा मिट्टी के कार्य के नाम पर ग्राम पंचायत से भुगतान कराया गया मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी सेवापुरी प्रतिभा चौरसिया को मामले की जांच होती है इस मामले में खंड विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी यहां के यहां से शिकायती पत्र आया है जिसकी जांच कराई जा रही है। सत्य पाई गई तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही होगी।

Leave a Reply