अपूर्ण पीएम आवास को एक सप्ताह मे करे पूर्ण

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।
बीडीओ हरहुआ राजेश बहादुर सिंह ने ग्रामपंचायत भेलखाँ मे अपूर्ण पीएम आवासो का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान ज्वाइंटबीडीओ बद्रीप्रसाद वर्मा भी उपस्थित रहे।

बीडीओ हरहुआ ने सर्वप्रथम सरिता पत्नी दिनेश के अपूर्ण आवास का निरीक्षण किया।
ग्रामपंचायत सचिव
गौरव विश्वकर्मा ने बताया कि भेलखा मे कुल 8 पीएम आवास प्राप्त हुए थे जिसमे सात आवास पूर्ण हो गए है।सिर्फ सरिता का आवास छत स्तर तक बना है।

बीडीओ हरहुआ ने लाभार्थी को चेतावनी देते हुए मौके पर उपस्थित ग्रामप्रधान संजीव सिंह सोमवंशी को दो दिन में पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
बीडीओ हरहुआ राजेश बहादुर सिंह और ज्वाइंटबीडीओ बद्रीप्रसाद ने इसके बाद पंचायत भवन तथा ओपेन जिम का निरीक्षण किया।

पंचायत भवन तथा ओपेन जिम मे सभी व्यवस्थाएँ सुचारु रुप से पायीं गई।बीडीओ ने ग्रामप्रधान संजीव सिंह तथा सचिव गौरव विश्वकर्मा को इस संबंध मे जरूरी हिदायतें दीं।

निरीक्षण के दौरान ज्वाइंटबीडीओ बद्रीप्रसाद वर्मा,एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह, एडीओ आईएसबी सुनील पांडेय,ग्राम विकास अधिकारी गौरव विश्वकर्मा, ग्रामप्रधान संजीव सिंह सोमवंशी
आदि उपस्थित रहे।