वेम्बो बीच एंड वाटर पार्क में उमड़ रही भीड़, इससे अच्छी फैमली ट्रिप कहीं और नहीं

आगरा। इस मौसम में वाटरपार्क में फैमिली ट्रिप एन्जॉय करना सबसे अच्छा माना जाता है। आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जहां आप अपने पूरे परिवार के साथ जा सकते हैं। गर्मी आते ही लोग ऐसी जगह तलाश करते है जहां गर्मी से राहत मिल जाएं। ऐसे में सबसे अच्छी जगह वाटर पार्क है। इन जगहों पर पहुंचकर आप अपनी छुट्टियों को एन्जॉय करने के साथ-साथ एक अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं। इस मौसम में वाटरपार्क में फैमिली ट्रिप एन्जॉय करना सबसे अच्छा माना जाता है। एक तो चिलचिलाती धूप और उमस भरी तपन में आखिर घूमने जाएं भी तो कहां जाए। अगर आपके मन में ये सवाल है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नही है। अगर आप ठंडक का एहसास पाने के लिए वॉटर पार्क को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो वेम्बो बीच एंड वाटर पार्क बहुत शानदार और किफायती भी है। यह एफएच मेडिकल कॉलेज के सामने एत्मादपुर में मौजूद है। यहां पर कई सारी वॉटर स्लाइड्स है जिनका आप आनंद उठा सकते हैं। फैमिली के साथ समय बिताने के लिए यह बहुत ही शानदार और सुरक्षित जगह है।

बहुत ही किफायती है यहां का टिकट

ऑनर मनीष अग्रवाल बताते है कि पूरे शहर में ऐसा वाटर पार्क नहीं है। पहले आगरा के लोग दूसरे शहरों जैसे दिल्ली, मथुरा, जयपुर में गर्मियों के मजा लेने जाते थे। जहां टिकट भी बहुत महंगा और जाने आने में दिक्कत होती थी लेकिन यहां केवल 600 रुपये में एंट्री और नागरिक और 3 फीट से कम के बच्चों के लिए प्रवेश फ्री। इसके अलावा कॉस्ट्यूम 100 रुपए और लॉकर का केवल 50 रुपये चार्ज किया जाता है। यहां आप सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक इंजॉय कर सकते हैं।

बच्चों के लिए खास व्यवस्था

डायरेक्टर मनीष अग्रवाल बताते है कि डीसी रिसोर्ट के वेम्बो बीच एंड वाटर पार्क में उमड़ रही भीड़। वाटर पार्क में लगभग 500 से 600 लोग आ रहे है। बताते चले डायरेक्टर मशीन अग्रवाल के अनुसार, वेम्बो वाटर पार्क में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। अत्याधुनिक लेटेस्ट सिलाइड, वाटर क्लीनिंग ट्रीटमेंट के साथ ही की लैस लॉकर, एसी चेंजिंग रूम, एसी मल्टीकुसन कैफे, कैश लैस ट्रांजेक्शन और आपकी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे की सुविधा है। इसके साथ ही हॉस्पिटलिटी बेहतरीन है, वाटर पार्क के कर्मचारियों के आदर सत्कार के चलते लोग परिवार के साथ बार बार आना चाहते हैं। वहीं कंपनी की डायरेक्टर कविता अग्रवाल के अनुसार, वाटर पार्क में परिवार के साथ पहुंचने वालों के बुजुर्ग माता पिता सहित सीनियर सिटीजन और 3 फीट तक के बच्चों के लिए प्रवेश फ्री है। प्रबंधन ने दिव्यांगों के लिए परिवार के साथ फ्री प्रवेश देने का निर्णय लिया है। वाहन की पार्किंग भी निशुल्क है, वाटर पार्क शुरू होने के बाद से हजारों लोग परिवार के साथ आनंद उठा चुके हैं। परिवार के साथ सुकून भरे पल और जमकर मस्ती कर रहे है। मनीष अग्रवाल ने बताया बच्चों की सुरक्षा माता-पिता तो करते ही है लेकिन हमारी भी जिम्मेदारी है इसी को ध्यान में रखते हुए यहां बच्चों के लिए कम गहराई वाला वाटरपार्क बनाया गया है। जिसमे बच्चों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा गया है, साथ ही साफ सफाई को लेकर उचित व्यवस्था की गई है।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट