दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार ) 3 नवंबर 2024 मंगलवार को शाम में नबीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह की निर्मम हत्या किए जाने पर शनिचर बाजार नबीनगर के दुर्गा चौक पर शोक सभा का आयोजन किया गया और उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। शोक सभा का आयोजन श्री विजय राघव मंदिर( पुरानी ठाकुरबाड़ी ) ट्रस्टी द्वारा किया गया।सभा को संचालित करते हुए ट्रस्टी केअध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने कहा कि स्व संजय सिंह की सबसे बड़ी विशेषता उनकी मिलनसार व्यक्तित्व का था।उनमें पद का कोई घमंड नहीं था उनको खोना अपूरणीय क्षति है। डॉ अशोक ने बताया कि स्व सिंह श्री विजय राघव मंदिर के ट्रस्टी के सम्मानित सदस्य थे। ओम प्रकाश अग्रवाल ने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि मौत किसी के लिए दुखदाई होती है लेकिन इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय है।दीपक पाण्डेय ने कहा कि स्व संजय सिंह मृदुभाषी और सरल स्वभाव के थे।उनकी कमी खेलेगी। शोक सभा को पूर्व मुखिया भोला सिंह,गुलाम मोहम्मद उर्फ मुन्ना, रामजीत शर्मा,सचिव सुनील भारती सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया । सभा के अंत मे दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत संजय सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार के सभी सदस्यों को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की शक्ति प्रदान करे। शोक सभा में सुधीर सिंह, विजय सिंह, प्रेम शंकर जायसवाल,भाजपा के प्रवक्ता बीरेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार,आफताब आलम, शकुन गर्ग,गुड्डू अग्रवाल, भोला भगत,नरेश दिन सहित दर्जनों व्यक्ति मौजूद थे।