कांग्रेस का केंद्र पर हमला, कहा-अडानी समूह पर मेहरबान सरकार, जनता के पैसे का हो रहा दुरुपयोग

संजय सिंह, ब्यूरो चीफ सह प्रभारी,समाज जागरण,
दक्षणी छोटा नागपुर प्रमंडल,

राँची (झारखंड ) 13मार्च 2023:-प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर अडानी समूह के लिए काम करने का आरोप लगाया. साथ ही मोरहाबादी मैदान, रांची स्थित बापू वाटिका से राजभवन तक प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री आलमगीर आलम की अगुवाई में मार्च किया. इसके बाद सांकेतिक तौर पर राजभवन घेराव किया. इस दौरान आलमगीर आलम ने राज्यभर से आये पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि केंद्र सरकार घोर पूंजीवाद की राह पर है. वह अडानी के लिए काम कर रही है, अडानी समूह जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रहा है. 81 हजार करोड़ एलआईसी का, 27 हजार करोड़ एसबीआई का पैसा कहां गया. केंद्र को इसे बताना चाहिये. मोदीजी को इसके बारे में लोगों को बताना ही होगी. देश अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है. जनता का पैसा वापस आने तक केंद्र के खिलाफ विरोध कार्यक्रम जारी रहेगा. राजभवन मार्च में मंत्री बादल, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के अलावा कांग्रेसी नेता ददई दुबे सहित अन्य भी शामिल थे.राजेश ठाकुर ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के लिए कई बड़ी संपत्तियां खड़ी की हैं. अब कांग्रेस चुप नहीं रहेगी. प्रधानमंत्री मोदीजी जो चाहते हैं, वो हम नहीं होने देंगे. एसबीआई, एलआईसी हमने बनाया है. उसे बचाने की जिम्मेदारी भी हमारी है. कांग्रेस राज्यभर में इसके चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रही है. हम यह बता देना चाहते हैं कि मोदी जी आपकी यारी देश की जनता को बर्दाश्त नहीं है. आपकी यारी एलाआईसी और एसबीआई को भारी पड़ रही है.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि अडानी के पक्ष में मोदी सरकार नीति बना रही है. एलआइसी और एसबीआई में गरीबों की जमा पूंजी केंद्र सरकार अपने मित्र अडानी के हित में उपयोग कर रही है. सुखदेव भगत ने कहा कि यार से यारी, देश से गद्दारी नहीं चलेगी. यहां अडानी की सरकार चल रही. सारा कुछ इसी की कंपनी के लिए हो रहा. गरीबों के खून पसीने से जमा किये गये पैसों का दुरूपयोग हो रहा है.