महंगाई व बेरोजगारी को लेकर आज चौथे दिन जोंधरा बाजार में कांग्रेस का प्रदर्शन

महंगाई पहुंची आसमान पर और केंद्र सरकार खामोश
महंगाई व बेरोजगारी को लेकर आज चौथे दिन जोंधरा बाजार में कांग्रेस का प्रदर्शन

समाज जागरण संवादाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। विधानसभा मस्तुरी के ग्राम पंचायत जोंधरा में शनिवार को कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर ग्राम पंचायत जोंधरा के बाजार में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी के हर प्रकोष्ठ व संगठन ने मौजूदा मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय के नेतृत्व में महंगाई को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर हल्ला बोला। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोंधरा बाजार में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सर्वप्रथम कार्यक्रम के शुरुआत में स्व.राजीव गांधी के प्रतिमा में माल्यार्पण कर जयकारे लगाते हुए विधायक ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी जनता की लड़ाई के हर समय आवाज उठाती रहेगी।
उन्होंने कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी से पूछना चाहते हैं, जब 450 का सिलेंडर था, तब आप महंगाई का रोना रोते थे। आज सिलेंडर 1150 से पार हो गया और पेट्रोल का दाम भी आसमान छू रही है लेकिन अब कोई बोलने को तैयार नहीं है। घरेलू गैस के दाम भी आज आसमान छू रहे हैं और लोगों को इसकी वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां तक की आम जनमानस को गैस का एक सिलेंडर भरवाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है।उन्होंने ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार सत्ता में आई थी, लेकिन सरकार इन दोनों ही मुद्दों पर विफल रही है। महंगाई दिन प्रतिदिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। चाहे खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि हो या फिर ईंधन के दामों में वृद्धि हर तरफ से महंगाई ने आम जनमानस का जीना दुश्वार कर दिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी को लेकर गांव-गांव में प्रदर्शन किए जाएंगे और केंद्र सरकार की असलियत सबके सामने लाएंगे।

विरोध प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी ने कहा कि केंद्र सरकार की रवैया के कारण आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी, सार्वजनिक संस्थानों को बेचना, आवश्यक वस्तुओं की कीमत बढाना ऐसे कितने मुद्दे है जो जनविरोधी है।आज पूरा देश की जनता मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन का खामियाजा भुगत रहे हैं, सरकार के गलत नीतियों के कारण लाखो लोग बेरोजगार हो चुके हैं।शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं।दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दाम में बढोत्तरी की जा रही है।घरेलू गैस के दाम में बढोत्तरी हो रही है।2014 के पहले जब मनमोहन सिह की सरकार कि समय गैस सिलेंडर 410 रूपये और आज मोदी के राज मे 1200 मिल रहा है।न सिलेंडर का ही बल्कि भाजपा के राज में अब खाने पीने की वस्तुओं पर जीएसटी लग गया है।जब कांग्रेस 200 साल राज करने वाले अंग्रेजों को उखाड कर फेंक सकते हैं तो ए भाजपा की सरकार क्या है।
छत्तीसगढ़ की सरकार भूपेश बघेल सभी वर्गों की सरकार है,भूपेश सरकार सभी के लिए काम कर रही है।भाजपा की तरह छलावा हमारी सरकार नही करती।भाजपा सरकार लोगों को बहला फुसलाकर कर छलावा करके राज करती आ रही है,
केंद्र सरकार की गलत कार्यप्रणाली के कारण जनता की परेशानी प्रतिदिन बढती जा रही है।मजबूरन आम जनता सडकों पर उतरने को मजबूर है।केंद्र सरकार खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के फैसले को जनविरोधी करार दिया।ऊन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा की सरकार ने खाने पीने सहित अन्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा, दाल,दूध जैसी रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढाने का कार्य किया है।केंद्र सरकार की मंशा गरीब जनता के मुंह से निवाला छीनने की है न कि ऊनका पेट भरने की।कांग्रेस पार्टी खाद्य पदार्थों पर लगाए जीएसटी का विरोध करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि तत्काल महंगाई को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए नही तो देश में बहुत जल्द बडा जन आंदोलन होगा जिसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार होगा। छत्तीसगढ़ की सरकार हम सबके बारे में सोचती है तो हमें भी हमारे सरकार के कदम से कदम मिलाकर उन्हे साथ देकर दोबारा छत्तीसगढ़ में और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाऐंगे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव टाकेश्वर पाटले,पूर्व मस्तुरी ब्लॉक महिला अध्यक्ष सुकृता खुटे, वरिष्ठ कांग्रेसी मनोहर कुर्रे, महंमद सरपंच अनिल निषाद, जोंधरा सरपंच उत्तरा रात्रे, उपसरपंच दिनेश शर्मा, चित्रकांत श्रीवास,युवा नेता अशोक राजवाल,लखन टंडन, ब्लॉक उपाध्यक्ष उदय भार्गव, विजय नामदेव, कांति भारद्वाज, अमृत राठौर,विशंभर खुटे,लोमश थवाईत, सुरेश दुबे,राजकुमार चंदेल,अयोध्या थवाईत, बजरंग चंद्राकर, पिंटू जांगडे,सार्थक तिवारी, विक्रम तिवारी,भाऊ पाठक, दूजराम सुर्यवंशी,जगत रजक,अन्नू करियारे, उमेद राम चंदेल, सुंदर लाल पटेल,संतोष राजपूत,मीडिया प्रभारी गणेशदत्त राजू तिवारी सहित क्षेत्रीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

  • मोबाइल फोन को बरामद कर, सम्बन्धित मोबाइल स्वामी को किया गया सुपुर्द।
    समाज जागरण/ शिव प्रताप सिंह ओबरा/ सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना ओबरा पुलिस के सीसीटीएनएस कार्यालय द्वारा सी ईआईआर पोर्टल के माध्यम से सप्ताह…
  • मिशनशक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा महिला जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान
    समाज जागरण/ विनोद कुमार सिंह। सोनभद्र। शासन द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण के दृष्टिगत चलाये जा रहे मिशन शक्ति (फेज-05) अभियान के तहत अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षार्थ जनपद में गठित एण्टी रोमियों स्क्वाड द्वारा प्रतिदिन मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर बालिकाओं/महिलाओं से…
  • एएसपी ने विवेचना रजिस्टर एवं बीट आरक्षियों के बीट बुक का किया निरीक्षण
    समाज जागरण/ विनोद कुमार सिंह। सोनभद्र। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह द्वारा जनपद के समस्त विवोचको के विवेचना रजिस्टर का निरीक्षण व बीट सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में जनपद के समस्त बीट कर्मियों के बीट बुक का निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान बीट कर्मियों को बीट क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करते…
  • टीएमयू नर्सिंग के कृष्णपाल मिस्टर
    तो आयुषी चुनी गई मिस फेयरवेल
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की पोस्ट बेसिक बीएसएसी नर्सिंग की फेयरवेल पार्टी- कलरव में बिखेरा हुनर का जादू तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की  पोस्ट बेसिक बीएसएसी नर्सिंग की फेयरवेल पार्टी- कलरव में कृष्णपाल सिंह को मिस्टर फेयरवेल और कुमारी आयुषी को मिस फेयरवेल चुना…
  • *केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न*
    मातृ पितृ भक्त, ईश्वर भक्त,देश भक्त युवाओं का निर्माण करेंगे-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य* दिल्ली,सोमवार,21 अप्रैल 2025, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आर्य समाज कबीर बस्ती पुरानी सब्जी मंडी के सभागार में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य की अध्यक्षता में सौल्लास संपन्न हुई। बैठक में निश्चय हुआ कि आगामी ग्रीष्मावकाश में युवा पीढ़ी…