महंगाई पहुंची आसमान पर और केंद्र सरकार खामोश
महंगाई व बेरोजगारी को लेकर आज चौथे दिन जोंधरा बाजार में कांग्रेस का प्रदर्शन
समाज जागरण संवादाता विवेक देशमुख
बिलासपुर। विधानसभा मस्तुरी के ग्राम पंचायत जोंधरा में शनिवार को कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर ग्राम पंचायत जोंधरा के बाजार में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी के हर प्रकोष्ठ व संगठन ने मौजूदा मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय के नेतृत्व में महंगाई को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर हल्ला बोला। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोंधरा बाजार में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सर्वप्रथम कार्यक्रम के शुरुआत में स्व.राजीव गांधी के प्रतिमा में माल्यार्पण कर जयकारे लगाते हुए विधायक ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी जनता की लड़ाई के हर समय आवाज उठाती रहेगी।
उन्होंने कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी से पूछना चाहते हैं, जब 450 का सिलेंडर था, तब आप महंगाई का रोना रोते थे। आज सिलेंडर 1150 से पार हो गया और पेट्रोल का दाम भी आसमान छू रही है लेकिन अब कोई बोलने को तैयार नहीं है। घरेलू गैस के दाम भी आज आसमान छू रहे हैं और लोगों को इसकी वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां तक की आम जनमानस को गैस का एक सिलेंडर भरवाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है।उन्होंने ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार सत्ता में आई थी, लेकिन सरकार इन दोनों ही मुद्दों पर विफल रही है। महंगाई दिन प्रतिदिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। चाहे खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि हो या फिर ईंधन के दामों में वृद्धि हर तरफ से महंगाई ने आम जनमानस का जीना दुश्वार कर दिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी को लेकर गांव-गांव में प्रदर्शन किए जाएंगे और केंद्र सरकार की असलियत सबके सामने लाएंगे।
विरोध प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी ने कहा कि केंद्र सरकार की रवैया के कारण आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी, सार्वजनिक संस्थानों को बेचना, आवश्यक वस्तुओं की कीमत बढाना ऐसे कितने मुद्दे है जो जनविरोधी है।आज पूरा देश की जनता मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन का खामियाजा भुगत रहे हैं, सरकार के गलत नीतियों के कारण लाखो लोग बेरोजगार हो चुके हैं।शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं।दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दाम में बढोत्तरी की जा रही है।घरेलू गैस के दाम में बढोत्तरी हो रही है।2014 के पहले जब मनमोहन सिह की सरकार कि समय गैस सिलेंडर 410 रूपये और आज मोदी के राज मे 1200 मिल रहा है।न सिलेंडर का ही बल्कि भाजपा के राज में अब खाने पीने की वस्तुओं पर जीएसटी लग गया है।जब कांग्रेस 200 साल राज करने वाले अंग्रेजों को उखाड कर फेंक सकते हैं तो ए भाजपा की सरकार क्या है।
छत्तीसगढ़ की सरकार भूपेश बघेल सभी वर्गों की सरकार है,भूपेश सरकार सभी के लिए काम कर रही है।भाजपा की तरह छलावा हमारी सरकार नही करती।भाजपा सरकार लोगों को बहला फुसलाकर कर छलावा करके राज करती आ रही है,
केंद्र सरकार की गलत कार्यप्रणाली के कारण जनता की परेशानी प्रतिदिन बढती जा रही है।मजबूरन आम जनता सडकों पर उतरने को मजबूर है।केंद्र सरकार खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के फैसले को जनविरोधी करार दिया।ऊन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा की सरकार ने खाने पीने सहित अन्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा, दाल,दूध जैसी रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढाने का कार्य किया है।केंद्र सरकार की मंशा गरीब जनता के मुंह से निवाला छीनने की है न कि ऊनका पेट भरने की।कांग्रेस पार्टी खाद्य पदार्थों पर लगाए जीएसटी का विरोध करती है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि तत्काल महंगाई को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए नही तो देश में बहुत जल्द बडा जन आंदोलन होगा जिसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार होगा। छत्तीसगढ़ की सरकार हम सबके बारे में सोचती है तो हमें भी हमारे सरकार के कदम से कदम मिलाकर उन्हे साथ देकर दोबारा छत्तीसगढ़ में और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाऐंगे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव टाकेश्वर पाटले,पूर्व मस्तुरी ब्लॉक महिला अध्यक्ष सुकृता खुटे, वरिष्ठ कांग्रेसी मनोहर कुर्रे, महंमद सरपंच अनिल निषाद, जोंधरा सरपंच उत्तरा रात्रे, उपसरपंच दिनेश शर्मा, चित्रकांत श्रीवास,युवा नेता अशोक राजवाल,लखन टंडन, ब्लॉक उपाध्यक्ष उदय भार्गव, विजय नामदेव, कांति भारद्वाज, अमृत राठौर,विशंभर खुटे,लोमश थवाईत, सुरेश दुबे,राजकुमार चंदेल,अयोध्या थवाईत, बजरंग चंद्राकर, पिंटू जांगडे,सार्थक तिवारी, विक्रम तिवारी,भाऊ पाठक, दूजराम सुर्यवंशी,जगत रजक,अन्नू करियारे, उमेद राम चंदेल, सुंदर लाल पटेल,संतोष राजपूत,मीडिया प्रभारी गणेशदत्त राजू तिवारी सहित क्षेत्रीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
- लखीसराय पुलिस ने आधा दर्जन वाहन चोर गिरोह का किया भंडा फोड़*लखीसराय!लखीसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है! पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी! एस डीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 14 अगस्त को किउल…
- 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम कराने की मांग को लेकर पप्पू यादव के समर्थकों लखीसराय बाजार कराया बंद*रंजय कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो समर्थकों ने बंद-प्रदर्शन में हुए शामिल* *सरफ़राज़ आलम* लखीसराय!बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर शांतिपूर्ण तरीके से लखीसराय बाजार को बंद किया एवं प्रदर्शन किया गया!बंदी का नेतृत्व जाने-माने समाजसेवी व पप्पू यादव के समर्थक रंजय कुमार ने किया!उन्होंने कहा…
- टीएमयू कैनुलेशन वर्कशॉप में निखरे हेल्थ केयर प्रोफेशनल्सइन्फ्यूजन नर्सेज सोसाइटी- आईएनएस और पॉली मेडीक्योर के सहयोग से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में आयोजित कैनुलेशन थैरेपी पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग वर्कशॉप का समापन, 70 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स वितरित इन्फ्यूजन नर्सेज सोसाइटी और पॉली मेडीक्योर की मदद से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एवम् रिसर्च सेंटर में कैनुलेशन थैरेपी पर एडवांस वर्कशॉप…
- एसोसिएट कॉमर्स के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला अस्पताल में किया गया रक्तदान शिविरयुवाओं ने रक्तदान को महादान मानते हुए बढ़ चढ़कर किया रक्तदान अनूपपुर। व्यापार के साथ समाज में प्रेरणादायक कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाली रेत कारोबारी एसोसिएट कॉमर्स द्वारा रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया गया जिसमें जिला…
- आखिर काल्पनिक नामों का सहारा क्यों ले रहा दीपक सिंह ,वायरल वीडियो से चर्चा में हंसपुर, डीसीपी से शिकायतदबंगई के प्रदर्शन के लिए अर्जुन उर्फ दीपक का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो सुनील बाजपेईकानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र का हंसपुर गांव आजकल दबंग गुंडों के निशाने पर है। सोशल मीडिया पर इन दबंगों का यह आतंक खुलेआम असलहों और वीडियो धमकियों के रूप में खूब वायरल भी हो रहा है। डीसीपी से की…