सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति जनपद सोनभद्र के जिलाध्यक्ष बिरजू कुशवाहा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जनपद सोनभद्र के घोरावल तहसील में ग्राम भैसवार के चकबंदी में हो रही अनियमितता के विरोध में बुधवार को जिलाधिकारी सोनभद्र से मुलाकात कर अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आग्रह किया। जिसके क्रम में जिलाधिकारी सोनभद्र ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी जगदीश को बुलाकर उन्हें यह निर्देशित किया कि आप प्रतिनिधिमण्डल की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उसका निस्तारण करें।
तत्पश्चात चकबन्दी बन्दोबस्त अधिकारी जगदीश ने उक्त प्रतिनिधिमंडल के साथ घंटों अलग बैठकर उनके चकबंदी से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से सुना। सभी बिन्दुओं पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिचार विमर्श किया।
अंत में चकबन्दी बंदोबस्त अधिकारी जगदीश नें प्रतिनिधि मंडल को इस बात के लिए आश्वश्त किया कि, हम आपको सूचित कर मैं भैसवार गांव में मौके पर चलकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए चकबंदी से संबंधित सभी समस्याओं का नियमानुसार समाधान करूंगा। किसी के खिलाफ किसी भी प्रकार की नाइंसाफी नहीं होगी।
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष बिरजू कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार सिंह, जिला महासचिव संजय यादव तहसील अध्यक्ष रामपाल पटेल के अतिरिक्त, भाकियू लोकशक्ति के प्रदेश प्रमुख महासचिव बजरंगी कुशवाहा, करुणा शंकर शुक्ल मुख्य महासचिव विंध्याचल मंडल, मीरजापुर के जिलाध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय, युवा जिला सचिव जसवन्त भी उपस्थित रहे।