*भैठौली गेहूं की केंद्र पर ढाई सौ क्विंटल गेंहू की हुई खरीद।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
स्थानीय विकास खंड अंतर्गत बीपैक्स भैठौली मे खुले गेंहू क्रय केन्द्र का आज बुधवार को निरीक्षण एडीसीओ पिंडरा विनोद कुमार पांडेय द्वारा किया गया।
मौके पर केन्द्र प्रभारी अभय सिंह उपस्थित मिले ।केन्द्र पर अभीतक तीन किसानो से 253.50 कुंटल गेंहू की खरीद हुई मिली।निरीक्षण मे समिति पर बैनर ,कांटा , डस्टर व एनालिसिस किट इत्यादि पाया गया ।केन्द्र पर प्राप्त 2500 बोरो मे वर्तमान मे 1993 खाली बोरे अवशेष मिले। स्टाक रजिस्टर, क्रय पंजिका व निरीक्षण पुस्तिका का अबलोकन किया।
रौना कला के किसान अतिश कुमार ,हृदयनारायण सिंह व विनय कुमार सिंह से वार्ता की जिस पर किसान ने 200 क्विंटल कल क्रय केंद्र को देने का आश्वासन दिया।
केन्द्र पर हैंडलिंग एवं परिवहन ठेकेदार द्वारा अभी तक योगदान नही किये जाने और केन्द्र पर सिलाई मशीन उपलब्ध न कराने को लेकर एडीसीओ पिंडरा ने जिला प्रबंधक पीसीयू को दूरभाष पर आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
एडीसीओ ने केन्द्र प्रभारी अभय कुमार सिंह को निर्देशित किया कि अतिश सिंह समेत अन्य क्षेत्रीय किसानो से संपर्क करके गेंहू खरीद करना सुनिश्चित करें।