दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 9 अप्रैल 2024 नबीनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत नाउर स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय नाऊर परिसर में दीक्षांत समारोह सह शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत की मुखिया गंगिया देवी, पूर्व सरपंच कामता सिंह, शिक्षाविद राम जी सिंह उर्फ मुन्ना मौजूद रहे। कार्यक्रम में वर्ग नवी का परीक्षा फल का प्रगति पत्रक का वितरण किया गया तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।दीक्षांत समारोह सह अभिभावक गोष्ठी मे प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार पांडे ने छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों की शिक्षा पर अभिभावक को विशेष तौर पर ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया। मौके पर सत्येंद्र पांडे ,कृष्ण मोहन पांडे ,वार्ड सदस्य पंकज कुमार प्रजापति ,विनोद गुप्ता ,मोहम्मद हफीजुद्दीन अंसारी, नीरज कुमार घनश्याम ,मनोज कुमार, जयराम पाल ,बबलू कुमार, शैलेश कुमार, मोहम्मद असलम, मोहम्मद ईबरार आलम ,वीरेंद्र कुमार ,प्रियंका कुमारी, सुनीता कुमारी, संजय पांडे ,सतीश भारती मौजूद थे।