दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की पाल्सी पर का करने के अनेक प्रयास करने के बाद भी प्रतापगढ़ जिले के अधिकारी व कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं जिसके चलते आम किसान और आम जनता दोनों परेशान हैं ,ये बातें भारतीय जनता पार्टी की पूर्व महिला मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज त्रिपाठी ने एक अनौपचारिक वार्ता में कहीं।
श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि जनपद में कुछ ऐसे नेता हैं जिनका सहारा ले अधिकारी व कर्मचारी बे खौफ हो कर सरकारी धन की लूट कर रहे हैं इस लूट में मेरी समझ में कुंडा तहसील नम्बर एक पर है ।वैसे यहां पांच तहसीलें हैं फिर भी जालसाजी,बेईमानी,पुलिसिया उत्पीड़न,मनरेगा व पंचायतों के पैसों का बंदर बांट इतना ही नहीं दो लाख फर्जी किसानो को सम्मान निधि,बनी सड़कों का महीनै भर में ही गड्ढों में तब्दील होना आम बात हो गयी है ।मोटी खाल वाले अधिकारी किसी की नहीं सुनते खुलेआम रिश्वत लेते हैं हर काम के लिए शुल्क निर्धारित है । इस खेल में संविदा कर्मी अधिक तेज दिख रहे हैं ।उनके पास गाड़ी ,मोटर व आलीशान मकान तक भी है जब कि वेतन मात्र १५-२० हजार ही होगा। लेखपाल अपने अंडर में।तीन चार आदमी रख रखा है जिसका वेतन स्वयं उनको देता है ।
इन लेखपालों को इतना रूपया कहां से मिलता कभी कोई नहीं पूछता।घूंसा का गोरखधंधा खूब चल रहा है।
वीडियो ,ग्राम पंचायत अधिकारी सभी विना काम कराए ही पैसा बांट लें रहे हैं ।शिकायत और पोर्टल सब मिथ्या साबित हो रहे हैं ।
बिहार ब्लाक की किसी सड़क पर चलेजाय गड्ड जरूर मिलेंगे क्यों कि राज्य सरकार से बनी सड़कें गुणवत्ता हीन होने के कारण जल्दी दम तोड़ देती हैं उदाहरण के लिए छेंवगा नहर से उमरी कोटिला कल्लू सिंह के घर तक बनी सड़क एक माह के अंदर ही जगह जगह उखड़ गयी है ।अंतर सुई से बंशियारा मार्ग भी भ्रष्टाचारियों से भरपूर आहत हैं।