भ्रष्टाचार: जिलाधिकारी सीतापुर ले संज्ञान भ्रष्टाचारी संतोष कुमार सेक्रेटरी पर कब होगी कार्यवाही

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो रिपोर्ट गौतम सिंह चौहान

रामपुर मथुरा,सीतापुर ।
विकासखंड रामपुर मथुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरी में क्षेत्रिय लोगो की शिकायत पर मीडिया टीम बृहस्पतिवार को जब ग्राम पंचायत सेमरी गांव पहुंची तो हकीकत सामने यह आई की इंडिया मार्का हैंड पंप मरम्मत के नाम पर हजारों की हेराफेरी की गई है उसके बाद अब मामला पंचायत भवन का आया है जो अभी तक कंप्लीट नहीं हो सका है सूत्रों से ज्ञात हुआ कि ठेकेदारी पर पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था जिसमें पूरब साइड का छज्जा निर्माण के समय गिर गया था जिसकी भी ग्रामीणों ने शिकायत की थी जो अभी तक आधा कंप्लीट पड़ा है प्लास्टर ठीक से नहीं हुआ है पंचायत भवन में ना ही फर्श है ना ही पंचायत भवन के अंदर शौचालय,सचिव कक्ष में दरवाजे नही लगाए गए हैं जिससे ग्रामीणों में रोष है और लगभग पंचायत भवन का पैसा निकल भी चुका है आखिर जब पंचायत भवन का निर्माण पूरा हुआ नहीं तो पैसा कैसे निकल गया ग्रामीणों का आरोप है वही पंचायत भवन के सामने बड़ी-बड़ी घांस हो गई है पंचायत भवन के सामने बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि पंचायत भवन निर्माण में काफी धन का बंदरबांट संतोष कुमार सचिव के द्वारा किया गया है स्वच्छता पर भी हजारों रुपये भी निकल लिए गए हैं गांव में गन्दगी फैली है बरसात में बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है जिससे क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी सीतापुर से मांग कि है कि पंचायत भवन निर्माण की जांच कराकर दोषी सचिव के ऊपर कार्यवाही करने की मान ग्रामीणों ने की है।