दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या*

*

*नवादा के सराय गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस*

*रीता कुमारी, ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण*

*नवादा(बिहार)।* जिले के सीतामढ़ी थाना अंतर्गत शहबाजपुर सराय पंचायत के सराय गांव से दर्दनाक खबर आयी है। वहां दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल नहीं मिलने की वजह से 26 वर्षीया नवविवाहिता को फंदे से लटका कर हत्या कर दिये जाने का समाचार है। मृतका निभा कुमारी नालन्दा जिला के सिलाव थानान्तर्गत कदमतर निवासी पदारथ सिंह की पुत्री बतायी जाती है। इस सम्बंध में मृतका के पति राहुल कुमार और ससुर अरुण सिंह को नामजद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मृतका निभा के मायके के लोगों का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने निभा की हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया। निभा की चाची जूली कुमारी आरोप लगाती है कि निभा को ससुर अरुण सिंह और पति राहुल कुमार उर्फ सागर सहित सास और ननद ने मिलकर मारपीट कर हाथ पैर तोड़ने के बाद पंखे से लटका दिया। सोमवार को जब मायकेवाले फोन लगा रहे थे तो निभा का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। तब किसी ने घटना की सूचना दी।
चाची के अनुसार, दहेज में तीन लाख रुपये दिया गया था। बावजूद इसके दामाद राहुल कुमार बुलेट मोटरसाइकिल के लिए निभा पर मायके से दो लाख रुपये लाने के लिए दबाव बना रहा था।
मृतका के पिता पदार्थ सिंह का भी यही आरोप है। पदारथ सिंह के मुताबिक, उनके दमाद राहुल कुमार हमेशा बुलेट मोटरसाइकिल या दो लाख रुपये नगद की मांग को लेकर बेटी निभा कुमारी के साथ झगड़ा करता रहता था। मांग पूरी नहीं होने पर बेटी को मारपीट कर पंखे से लटका दिया।
सीतामढ़ी के थानाध्यक्ष नीरज कुमार का कहना है कि सोमवार की शाम लगभग चार बजे घटित इस घटना की सूचना उन्हें शाम के साढ़े सात बजे प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया। रिर्पोट आनें के बाद हीं स्पष्ट हो पायेगा कि हत्या की गयी है या फिर आत्महत्या का मामला है।