*विवेक कुमार की ख़ास रिपोर्ट*
राजधानी लखनऊ के रायबरेली से प्रयागराज जाने वाली रोड ऑन हाईवे पर स्थित दखिना टोल प्लाजा से गुजर रहे यात्रियों के लिए महाकुंभ प्रयागराज जाने हेतु प्रयागराज महाकुम्भ में बढती भीड़ को मद्देनजर देखते हुए एडीसीपी अमित कुमावत ने एसडीएम बृजेश वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा समेत निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी की मौजूदगी में निगोहां के दखिना टोल प्लाजा का किया गया औचक निरीक्षण टोल के आस-पास प्रयागराज जाने वाले वाहनो के लिये तीन होल्डिगं एरिया बनाने के दिये दिशा निर्देश। जिसमें टोल प्लाज़ा मैनेजर राकेश सिंह तत्कालीन प्रभाव से होल्डिंग एरिया बनाने की शुरू की तैयारी
![](https://i0.wp.com/samajjagran.in/wp-content/uploads/2025/02/img_20250211_162935-collage4006606172471693615.jpg?resize=560%2C560&ssl=1)