डीएपी के बढ़े रेट का भार किसानों पर न डालना केन्द्र का सराहनीय फैसला : कैप्टन भूपेन्द्र*

*
देश के 14 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगी राहत, सरकार ने बढ़ाई सबसिडी
हिसार।( राजेश सलूजा) भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने केन्द्र सरकार के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें डीएपी के बढ़े हुए रेट का भार किसान पर न डालते हुए सरकार द्वारा वहन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से देशभर के 14 करोड़ से अधिक किसानों को बड़ी राहत मिली है।
भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि डीएपी के बढ़े रेट पर सबसिडी बढ़ाकर खुद इसका बोझ वहन करना केन्द्र सरकार का बड़ा किसान हितैषी फैसला है। इसके तहत सरकार ने खरीफ सीजन के लिए डीएपी खाद पर प्रति बैग सबसिडी 1650 से बढ़ाकर 2501 रुपये करने का निर्णय लिया है। केन्द्र के इस किसान हितैषी निर्णय से खरीफ सीजन में किसानों को डीएपी पुराने रेट पर ही मिलता रहेगा और बढ़े हुए रेट का पूरा बोझ सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दुनियाभर में खाद के रेट तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसान हितैषी सोच से देशभर में 14 करोड़ से अधिक किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने फॉस्फेटिक और पोटासिक उर्वरकों के लिए सबसिडी को 21 हजार करोड़ से बढ़ाकर 61 हजार करोड़ रुपये करने का फैसला लिया है। साथ ही पीएम स्वनिधि स्कीम को दिसंबर 2024 तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इस योजना में किसानों को कोलैटरल फ्री लोन मिलता है और पीएम स्वनिधि योजना का लाखों वेंडर्स ने फायदा उठा रहे हैं।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने खरीफ सीजन के लिए 60 हजार 939.23 करोड़ रुपये की सबसिडी मंजूर की है। मौजूदा वित्त वर्ष में केंद्र का खाद सबसिडी पर व्यय 2.10 से 2.30 लाख करोड़ रुपये के बीच उच्च रहने का अनुमान है। यह एक साल में खाद सब्सिडी पर होने वाला अब तक का सबसे अधिक खर्च होगा। उन्होंने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर के उस निर्णय का भी स्वागत किया, जिसके तहत किसानों को सरकार द्वारा किसान कल्याण की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी व लाभ देने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में “किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी” नामक अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार किसान हितों के प्रति पूरी तरह से सजग है। इसी तरह भाजपा का एक—एक कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष ओेमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों व निर्णयों को जनता, खासकर किसानों तक पहुंचा रहे हैं ताकि वे इन नीतियों व निर्णयों का लाभ उठा सकें।