मुरादनगर क्षेत्र में रविवार को दरगाह गुल्लू शाह रहमतुल्ला अलेह साहब के सालाना उर्स के दिन चादर मुख्य अतिथि इमरान एडवोकेट चेयरमैन पद के प्रत्याशी के कर कमलों द्वारा पेश की बड़ी अकीदत के साथ जायरीनों ने चादर चढ़ाने की रस्म अदा चादर शरीफ में दूरदराज से आई कव्वाल पार्टियों ने हजरत की शान में एक से बढ़कर एक कलाम पेश करते हुए जमकर वाहवाही लूटी।
इस मौके पर दरगाह कमेटी के अव्वल सरपरस्त शब्बीर मियां वे सदर गफ्फार अली के द्वारा मुख्य अतिथि इमरान एडवोकेट चेयरमैन पद के प्रत्याशी, हाजी तोहिद ,सन्नू निजाम, मैहर इलाही ,को चादर उड़ा कर उनका इस्तकबाल कर सम्मानित किया गया चादर की इस मौके पर दूरदराज से आए सैकड़ों की तादाद में आए ज्यादा ने बढ़ चढ़कर भाग लिया