बलिया(यूपी) के दादा छपरा की बेटी-दीपाली रॉय ने जूनियर नेशनल लेवेल फाइव मे स्वर्ण पदक जीत कर जनपद का नाम किया रोशन

खेल प्रेमियों में हर्ष ही हर्ष व्याप्त है
प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
दैनिक समाज जागरण
बलिया(यूपी) के थाना-दुबहर क्षेत्र के ग्राम-दादा छपरा की होनहार बेटी-दीपाली रॉय ने “वाको इंडिया किक्बॉकसिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया” के लेवेल फाइव मे पहुंच कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।जिससे परिजनों के साथ साथ नाते रिश्तेदारों गांव के साथ ही जनपद बलिया के खेल जगत मे खुशी की लहर जाग उठी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार “वाको इण्डिया किक्बाक्सिंग फेडेरेशन आफ इण्डिया” के तत्वावधान में 10 से 14 जून तक “मर्यादा मैत्री राधाबारी सिलिगुडी” (वेस्ट बंगाल) मे आयोजित “जूनियर नेशनल किक्बाक्सिग चैम्पीयन शीप” मे जनपद-बलिया(यूपी) के दुबहर थाना क्षेत्र अन्तर्गत दादा छपरा की मिट्टी में जन्म लेने वाली दीपाली राय ने लेवेल फाइव मे स्वर्ण पदक अर्जित कर जनपद का नाम रौशन किया है.स्वर्ण पदक अर्जित कर उनके जनपद आगमन पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया है.इस अवसर पर दीपाली राय के त्रिलोकी नाथ राय ने अपनी नातिन की उपलब्धी पर उसे बधाई देते हूए कहा कि प्राचीन काल में भी महिलाए अपनी अलग पहचान बनाती रही है.मेरी नातिन ने स्वर्ण पदक अर्जित कर खानदान गांव और जिले का नाम रौशन किया है.खिलाडी के पिता-बब्लू राय ने बताया कि बेटी दीपाली ने नेशनल किक्बाक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करके स्वर्ण पदक हासिल करने के पश्चात अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए हंगरी मे भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.