
*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह
बांका/चांदन/
दीपावली काली पुजा एवं छठ पर्व को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने को लेकर गुरुवार 20 अक्टूबर को चांदन थाना परिसर में थाना अध्यक्ष नसीम खान व बीडीओ राकेश कुमार एवं प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा समिति के सदस्य के अलावा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगो ने भाग लिया। बैठक में संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष नसीम खान ने कहा कि दीपावली व काली पूजा आपसी भाईचारे एवं छठ लोक आस्था का महापर्व है। दोनों पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। बैठक में थाना अध्यक्ष नसीम खान ने खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराने की बात कही।
साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्व तभी अच्छा लगता है जब हम सब मिलजूल कर पर्व मनाते हैं,चाहे कोई भी समुदाय या धर्म मानने वाले लोग हों उन्हें मिलजुल कर पर्व मनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान प्रशासन मुस्तैद रहेगी। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। कोई भी व्यक्ति अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। जहां पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं बैठक में मौजूद बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देश पर काली पूजा एवं दिपावली के मौके पर सभी मिठाई दुकानों पर विशेष नजर रखी जाएगी क्योंकि मेले के दौरान मिठाई दुकानदारों द्वारा पैसे की लालच में मिलावटी मिठाई बनाकर बेचे जाते हैं। जिससे आम लोगों को बीमारियों का शिकार होना पड़ता है। शिकायत होने पर उस मिठाई दुकान पर छापेमारी करते हुए उनके विरुद्ध करवाई की जाएगी। थाना अध्यक्ष ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाट पर पटाखा जलाना एवं डीजे बजाना पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। साथ ही साथ बिना लाइसेंस के पटाखे की बिक्री करने वाले के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। तदोपरांत अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा की मानक से बच्चों को पटाखे से दूर रखें। बैठक में मुख्य रूप से चांदन पंचायत के मुखिया अनिल कुमार, एवं पूजा समिति के सदस्य के अशोक शर्मा, विनोद पांडेय, अरविंद पांडेय, अकबर अली, मोहम्मद मासूक, रुपसान सेख, आलोक रंजन सरपंच राकेश कुमार बच्चू, शंकर मांझी अनिल कुमार पांडेय, बैजनाथ प्रसाद यादव, शिव प्रसाद यादव आदित्य कुमार पोद्दार लक्ष्मण प्रसाद यादव राजीव शर्मा दिलीप कुमार पांडेय सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।