दिल्ली शराब घोटाला: सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने नौंवीं बार भेजा समन, 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

Delhi Liquor Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज (17 मार्च 2024) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नौवां समन भेजा है। उन्हें 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। शराब नीति घोटाला मामले में ED अरविंद केजरीवाल को अब तक 8 समन भेजे जा चुके हैं। हालांकि, वे एक बार भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए हैं

दिल्ली शराब घोटाला मामले मे जहाँ एक तरफ दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर बच जाते है वही ईडी लगातार समन भेजने और पूछताछ के लिए पेश नही होने पर कोर्ट के दरवाजा खटखटाने के बाद भी खाली हाथ है। ईडी ने आज यानि 17 मार्च को एक बार फिर से समन भेजकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को पूछताछ के लिए 21 मार्च को बुलाया है। यह 9वीं बार है इससे पहले 8 बार भेजे जा चुके है। पिछले समन पर पेश नही होने को लेकर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हे जमानत दे दी थी।

दिल्ली शराब नीति घोटाले मे जांच के लिए बुलाने और बार-बार बुलाने के बाद भी पेश नही होने पर ईडी कोर्ट गई थी लेकिन यहाँ से ईडी के हाथ निराशा ही लगी है। ईडी ने अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायते की थी जिसके बाद केजरीवाल कोर्ट मे पेश हुए। लेकिन कोर्ट ने केजरीवाल को 15 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी साथ ही इस मामले मे पेश होने से भी छुट दे दी।

बता दे कि शराब घोटाला मामले मे अब तक 6 चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है और ईडी शराब नीति को लेकर अंतिम बैठक मे शामिल हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के ब्यान को दर्ज करना चाहती है, जिसके लिए अभी तक 8 समन भे चुकी है और अब 9वीं समन भेज दी है।

सवाल उठता है कि क्या कोर्ट और सरकार ने मिलकर एजेंसियों को इतनी कमजोर कर दिया है कि सिर्फ समन भेजने के अलावा कुछ नही कर सकती है। एक आम आदमी जो हजार दो हजार के चोरी करता है किसी मजबूरी बस उसे हमारे न्यायपालिका कोर्ट पुलिस तुरंत ही जेल भेज देती है। लेकिन 200 करोड़ के शराब घोटाले मे 8 बार समन भेजने के बाद भी पेश नही होना फिर कोर्ट से जमानत मिल जाना तो कम से कम यही बताता है कि नेताओं के लिए अलग संविधान है और जनता के लिए अलग। जबकि जनता के ही वोट और नोट से सरकार बनती बिगड़ती है महामहिम से लेकर महोदय तक सभी को जनता के टैक्स के पैसे से ही वेतन और सुख सुविधा मिलते है।