दिल्ली: दिल्ली मे हों रहें विधानसभा चुनाव मे इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार 45 सीटों पर चुनाव जीतकर स्पष्ट बहुमत के साथ बनेगी,यह बात मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से नेता डॉ राज पाण्डेय ने कही।उन्होंने कहा की दिल्ली की जनता पिछले 11 सालो से केजरीवाल के झूठ सुनकर अब थक चुकी है,अब यहाँ की जनता केजरीवाल और उनके कुनबो के द्वारा दिये जा रहें झूठे अस्वासनों से परेशान हों गयी,केजरीवाल की सरकार आज कुछ बोलती है और सुबह होते ही अपने बातो से पलट जाती है,केजरीवाल अपने लिए और भी पांच साल मांग रहें है पर अब यहां के मत दाताओं ने अपनी मंशा बना ली है की इस बार भाजपा की”सबका साथ सबका विकास” का सिद्धांत लेकर चल रही सरकार को ही दिल्ली की सत्ता देंगे। भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी तो दिल्ली प्रदेश मे डबल विकास होगा। केजरीवाल ने जितना भी वादा अपने पूर्व चुनाव मे किया था वह सिर्फ एक जुमला साबित हुआ,अब समय आ गया है की यहां की सत्ता का परिवर्तन को। डॉ राज पाण्डेय मालवीय नगर विधानसभा चुनाव मे प्रचार की कमान सम्हाले हुए हैं ।