मौसम विभाग ने इस हफ्ते की शुरुआत में अनुमान लगाया कि अप्रैल से जून के दौरान देश के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ेगी। अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा और दक्षिणी प्रायद्वीप, मध्य भारत, पूर्वी भारत तथा उत्तर-पश्चिम के मैदानी इलाकों में लू सामान्य से अधिक दिनों तक सताएगी।
इस भविष्यवाणी से एफएमसीजी (रोजाना उपयोग की चीजें) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों के आला अधिकारी खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्हें गर्मी में इस साल अपने उत्पादों की मांग जबरदस्त तरीके से बढ़ने की उम्मीद हो गई है। पिछले साल बेमौसम बारिश के कारण इनकी बिक्री फीकी पड़ गई थी।
एयर कंडीशनर बाजार में अग्रणी कंपनी वोल्टास के प्रवक्ता ने कहा कि उद्योग को इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजारों में बिक्री दो अंकों में बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘गर्मियों के मौसम से हमें बहुत उम्मीद है और एसी की बिक्री में अच्छे इजाफे के आसार हैं। बढ़ी मांग पूरी करने के लिए हम पहले से ही तैयार हैं।’ उन्होंने कहा कि छोटे-मझोले बाजारों से ज्यादा कारोबार आने की उम्मीद है। कंपनी बढ़ती मांग पूरी करने के लिए चार कारखानों में उत्पादन बढ़ा रही है।
वोल्टास, हायर आदि कंपनियों के लिए ठेके पर एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनी ईपैक ड्यूरेबल ने उम्मीद जताई कि मई के बाद भी लू चलती रही तो इस साल बिक्री 15 फीसदी से ज्यादा बढ़ सकती है।
ईपैक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) अजय डीडी सिंघनिया ने कहा, ‘पिछले साल 1 करोड़ एयर कंडीशनर बिके थे। इस साल उद्योग को 1.15 करोड़ एसी बिकने की उम्मीद है। हमारे पास भारी ऑर्डर हैं और बढ़ी मांग पूरी करने के लिए हम 100 फीसदी क्षमता के साथ उत्पादन कर रहे हैं।’ कंपनी ने आज रूम कूलर सेगमेंट में भी उतरने की घोषणा की। इस क्षेत्र में कंपनी वित्त वर्ष 2028 तक 250 से 300 करोड़ रुपये कारोबार की उम्मीद कर रही है।