सि‌द्वबली दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का स्थाई स्टोपेज कीये जाने की मांग – तलहा मकरानी समाज सेवी

दैनिक समाज जागरण

मुस्कान खान

जनपद बिजनौर

किरतपुर बसी किरतपुर की क्षेत्रीय जनता तीन दशकों से एक्सप्रेस ट्रेनों से वंचित थी जनहित व राष्ट्र हित में सत्याग्रह संकल्प अभियान के बैनर तले सुख दुःख में भी लम्बे संघर्ष 432 सप्ताह लगातार धरना देने,संसद के प्रशन काल में मांग व उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने के पश्चात
सिद्वबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12023/38 अप डाउन के मिले 01 मार्च 2024 को 6 माह ट्रायल स्टोपेज से समस्त क्षेत्रीय जनता को दिल्ली आने व जाने की ऐतिहासिक सहूलियतें और आराम मिला है वही रेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को भारी भरकम राजस्व अर्जित हो रहा है।
आगे तलहा मकरानी समाज सेवी ने बताया 6 माह अगस्त माह में पुरे हो गए
अब रेल मंत्रालय भारत सरकार को उक्त एक्सप्रेस ट्रेन का स्थाई स्टोपेज देना चाहिए क्योंकि उक्त एक्सप्रेस ट्रेन से रेल मंत्रालय भारत सरकार व क्षेत्रीय जनता लाभांवित हो रहे हैं।
मालूम हो एड. तलहा मकरानी समाज सेवी ने इससे पहले लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के उक्त स्टेशन के लिए भी लम्बे संघर्ष सत्याग्रह संकल्प अभियान नंबर एक चलाकर स्टोपेज कराया था जिसे रेल मंत्रालय भारत सरकार ने 6 माह ट्रायल स्टोपेज दिया था उससे भी क्षेत्रीय जनता और रेल मंत्रालय भारत सरकार लाभान्वित हुए थे बाद में रेल मंत्रालय ने उक्त ट्रेन का स्थाई स्टोपेज दिया था।

Leave a Reply