समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा तहसील के अधिवक्ता पुत्र की ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक पुत्र द्वारा गोली मारकर हत्या करने में प्रमुख मददगार प्रबंधक की अब तक गिरफ्तारी न होने पर वकीलों में आक्रोश दिखा।जिसके कारण कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को पत्रक सौंपा।
गुरुवार को घटना के दूसरे दिन भी पिंडरा तहसील के वकील साथी पुत्र की हत्या से आक्रोशित दिखे , वकीलों ने हत्या करने वाले हत्यारे के स्कूल प्रबंधक की अब तक गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश जताया और एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा को दिए पत्रक में स्कूल प्रबंधक की गिरफ्तारी न होने तक न्यायिक कार्य से विरत होने की चेतावनी दी।
इस दौरान बार अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल, महामंत्री सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जावेद खा, शिवपूजन सिंह, अविनाश चौबे, पंधारी यादव, प्रितराज माथुर, अश्वनी सिंह, दीपक सैनी, अशोक राम, कमला प्रसाद मिश्रा, राजू सिंह, विपिन सिंह, दयाशंकर सिंह, फतेहबहादुर, उदयनाथ भारती व रामभरत यादव समेत अनेक वकील रहे।