देव में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा 5 नवंबर को दो पाली मे आयोजित होगी।



दैनिक समाज जागरण वीरेंद्र यादव जिला संवाददाता औरंगाबाद (बिहार) 22 अक्तूबर 2023:-
औरंगाबाद जिले के देव में शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के द्वारा 5 नवम्बर को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के फार्म की तिथि समाप्त होते ही सभी फाउंडेशन के कार्यकर्ता एक्शन में आ गए हैं।

और परीक्षा के सफल बनाने के लिए कमर कस लिए हैं और लगातार शिव सिंगर समिति के शिवालय में फाउंडेशन के अध्यक्ष शक्ति मिश्रा के साथ बैठक कर रहे हैं।

बैठक में फाउंडेशन के अध्यक्ष शक्ति मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 4000 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा है जो 5 नवंबर को प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा केंद्र चार जगहों पर विभाजित किया गया है जिसमे देव के राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय, देव प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, देव महंत पंचानंद हाई स्कूल केताकि, एवं स्वामी भास्कर आनंद उच्च विद्यालय बिशनपुर में बनाया गया है।



परीक्षा दो पाली में होगी। आगे मिश्रा ने बताया कि प्रथम पाली में नवम दशम वर्ग के लिए 10:00 से 12:00 तक परीक्षा आयोजित होगी। वही द्वितीय वर्ग के लिए 11वीं और 12वीं के लिए 2:00 से 4:00 तक परीक्षा आयोजित होगी।

आगे उन्हों ने बताया कि इस परीक्षा के लिए बाहर से प्रश्न पत्र मंगाया जाएगा। जबकि दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए 14 नवंबर को बाल दिवस के दिन 10:00 बजे सुबह से परीक्षा के परिणाम की घोषणा और पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।

इसके लिए जगह का चयनित कर लिया गया है जो देवरानी तालाब स्थित देव थाना के पास भास्कर रिसॉर्ट में की जाएगी।



शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि सफल छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर और
काफी महंगा और आकर्षण पुरुस्कार होगा इसकी भी तैयारी पूरी कर ली गई है।

परीक्षा में टॉप दो छात्र-छात्राओं को लैपटॉप पुरस्कृत की जाएगी। वहीं द्वितीय टॉपर को टैबलेट दी जाएगी। वही तृतीय टॉपर को मोबाइल पुरस्कृत किया जाएगा।

वहीं शेष अंदर 10 को संतावना पुरस्कार के रूप में साइकिल पुरस्कृत की जाएगी।