PM मोदी की पसंद देवेंद्र झाझरिया की कहानी

शानदार प्रदर्शन देवेंद्र झाझरिया. हमारे सबसे अनुभवी एथलीटों में से एक ने सिल्वर मेडल जीता. देवेंद्र लगातार भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं. भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं…’ अगस्त 2021 में टोक्यो पैरालिंपिक गेम्स के समय जब पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी थी, झाझरिया को अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि वह अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इस बार भाजपा ने उन्हें राजस्थान की चुरू सीट से टिकट दिया है. खास बात यह है कि चुरू के सांसद राहुल कस्वां का टिकट काट दिया गया तो वह कांग्रेस में चले गए. चुनाव में काफी सोच-विचारकर फैसले लेने वाली भाजपा ने आखिर ऐसा जोखिम क्यों लिया?

मोदी की पसंद झाझरिया इसीलिए…

भाजपा को पहले से इसका अंदेशा था फिर भी भाजपा ने यह जोखिम लिया. इसकी वजह पीएम नरेंद्र मोदी हैं. जी हां, TOI की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के एक नेता ने बताया कि भारत के डबल पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता झाझरिया पीएम मोदी की पसंद हैं. भाजपा नेता ने कहा कि पीएम मोदी झाझरिया को तब से जानते हैं जब रियो दी जेनेरियो में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. इससे पहले 2004 में वह एथेंस में स्वर्ण पदक जीते थे. 

एक हाथ न होने के बावजूद जिस जोश और जज्बे के साथ झाझरिया ने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, पीएम मोदी उससे काफी प्रभावित थे. यही वजह है कि पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मौजूदा सांसद का टिकट काटकर पहली ही लिस्ट में भाजपा ने झाझरिया का नाम घोषित कर दिया. आज पीएम नरेंद्र मोदी चुरू में देवेंद्र झाझरिया के लिए ही रैली करने जा रहे हैं.