आद्रा नक्षत्र के अंतिम सोमवार को सोखा बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी जन सैलाब

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर औरंगाबाद)लाइव 11 न्यूज नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 3 जुलाई 2023 आज आद्रा नक्षत्र मे अंतिम सोमवार को सोखा बाबा मंदिर नबीनगर मे पूजा अर्चना के लिए भक्ति की काफी भीड़ लगी।श्रद्धालु लाइन मे लग कर पूजा के लिए अपनी बारी का इंतजार किए।।सोखा बाबा मंदिर मे यों तो प्रतिदिन पूजा अर्चना होती लेकिन सोमवार के दिन का विशेष महत्व है। आद्रा नक्षत्र में ऐसी मान्यता है कि सोखा बाबा के पूजन से किसानों को कृषि कार्य के लिए विशेष फलदाई होता है।प्रसाद के रूप मे गुड़ चढ़ाया जाता है। आद्रा नक्षत्र मे मंदिर परिसर के बाहर मेला भी लगता है आस पास के क्षेत्रों के अतिरिक्त झारखंड राज्य सहित दूर दूर से भक्त पूजा करने आते है।
मंदिर परिसर मे कोई भी प्रतिमा स्थापित नहीं है सिर्फ एक पिंड है।ऐसी मान्यता है कि सोखा बाबा भगवान शिव के ही अंश है।इस मंदिर की एक विशेषता है कि सर्प के काटे हुए व्यक्ति जो भी भक्ति भाव से इस मंदिर में आता है वह बिना चिकित्सा के ठीक होकर अपने घर लौटता है
मंदिर परिसर और मेला परिसर मे दिखा अव्यवस्था
इस वर्ष मंदिर और मेला परिसर मे काफी अव्यवस्था का आलम रहा प्रशासन की ओर से शांति और सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं था। इस संबंध मे सोखा बाबा मंदिर से जुड़े कोषाध्यक्ष जैन साहब ने बताया कि शांति और सुरक्षा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी,अंचल अधिकारी और थाना अध्यक्ष नबीनगर को लिखित प्रतिवेदन दिया गया था फिर भी प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं दिया गया। भीड़ को देखते हुए स्थानीय स्तर पर कुछ स्वयंसेवक को शांति और सुरक्षा के लिए लगाया गया है।इस अवसर पर उमेश तिवारी,गोविंद तिवारी,श्रीकांत तिवारी ,रामप्रवेश तिवारी,उमेश कुमार सिंह सचिव सोखा बाबा गजना विकास मंच,उमेश कुमार,राजन कुमार,मोहित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।