*कानपुर विशेष संवाददाता।* डीजीपी प्रशांत कुमार एवं भाजपा के कैबिनेट मंत्री आशिम अरुण के द्वारा कानपुर का नाम रोशन करने वाले भूपेंद्र को *”प्रशस्ति पत्र”* देकर सम्मानित किया एवं भूपेंद्र से बात करते हुए कहा कि समाज को भी इसी तरीके से जागरूक करने की जरूरत है बीते दिनों भूपेंद्र के द्वारा साइबर ठग को अपने जाल में फंसा कर भूपेंद्र ने हजारों रुपए अपने अकाउंट में मंगवा लिए थे जिसके चलते कनपुरिया अंदाज की चर्चा पूरे देश में होने लगी है। इस वजह से आज उत्तर प्रदेश के जीपी प्रशांत कुमार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशिम अरुण द्वारा उन्हें मंच पर बुला कर सम्मानित किया गया ।
