ढकढकवा- धनगाई कच्ची सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने निकाली रैली*

*

*जन प्रतिनिधियों से किया इस्तीफे की मांग*

*कहा-जनप्रतिनिधि सिर्फ अपना विकास करते, क्षेत्र का नहीं*

रिपोर्ट: पप्पू कुमार बाराचट्टी, गया

गया के बाराचट्टी प्रखण्ड क्षेत्र के पतलुका पंचायत के ढकढकवा से धनगाई सड़क विकास से कोसों दूर है।आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी विकास के इस दौर में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। सरकार या
जनप्रतिनिधि भले ही सड़कों का जाल बिछा देने का वादा करें लेकिन बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र के पतलुका पंचायत में दो प्रखंड की जोड़ने वाली चार किलोमीटर लंबी सड़क पूर्ण रूप से जर्जर ,गड्ढानुमा कच्ची सड़क अपने उद्धारक के इंतजार में हैं बरसात कौन कहे सूखे में भी आवाजाही करना लोगों की जान जोखिम में डालने की समान है इस बदहाली को लेकर शुक्रवार को हाहेसाड़ी के सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर हाथ मे पोस्टर लिए रैली निकालकर पक्की सड़क निर्माण की मांग कर रहे है । बदहाल सड़क को लेकर जमकर नारेबाजी की तथा जनप्रतिनिधियों से इस्तीफे की मांग किया और रोड नहीं तो वोट नहीं को जमकर नारे भी लगाए।
इस मौके पर मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड के ढकढकवा से धनगाई तक जर्जर सड़क निर्माण को लेकर आज हमलोग सड़क पर है। बरसात की तो बात दूर सूखे के दिनों में भी इस अति महत्वपूर्ण सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है।घुटने भर गड्ढे में पानी भरे सड़क में आवाजाही करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है परेशानी तब और बढ़ जाती है जब अचानक किसी को बीमार पड़ने पर समुचित इलाज कराने के लिए चारपहिया वाहन से बाहर ले जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में विकट समस्या खड़ी हो जाती है और जर्जर सड़क से आए दिन लगातार दुर्घटना होती रहती है। वहीं लोगों का कहना है कि इस सड़क के बारे में कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया लेकिन हर बार चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशी भरोसा देते हैं और जीतने के बाद अपना वादा भूल बैठते हैं। इसलिए हम सभी ग्रामीण जनता आज सड़क पर उतरकर सरकार से पक्की सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं।अगर रोड नही बना तो जनप्रतिनिधियों के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं तथा आने वाले चुनाव में हमलोग वोट बहिष्कार करेगे।