ढखेरा प्रधान शिवम वर्मा ने किया वृक्षारोपण*

*

*पर्यवारण व पेड़ लगाने का ग्रामीणों से किया निवेदन*

*समाज जागरण*
*शिवम अवस्थी*


लहरपुर(सीतापुर)- जहां एक तरफ भारत सरकार व राज्य सरकारें पर्यावरण संतुलन व पेंड पौधों की लगाने पर जोर दे रही हैं तो इसी क्रम में लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम ढखेरा के प्रधान प्रतिनिधि शिवम वर्मा ने आज तीन पौधों का रोपण किया गया। जिसमें बरगद का पेड़,पीपल का पेड़ व शंकर जटा सूची में शामिल रहे और एक मीटिंग कर ग्रामीणों से निवेदन किया आप सभी वृक्ष लगाएं और पर्यावरण का संतुलन बनाए रखें ताकि जो आने वाला समय है जिसमें हमें स्वछ हवा,ऑक्सीजन,लकड़ियां मिल सके व मानव जीवन सार्थक बन सके।
पेड़ पौधे हमारे आसपास के वातावरण को संतुलित करते हैं व हमें ऑक्सीजन देकर जीवन दान देते हैं जिसका अनुपालन हम सभी को करना चाहिए ये बातें युवा प्रधान शिवम वर्मा ने ग्रामीणों से निवेदन करते हुए कहीं।