धनपुरी केंद्रीय विद्यालय के भव्य सिंह और अनुश्री परिहार ने गोल्ड मेडल जीता ।


अमलाई : हाल में ही संपन्न रीजनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता छिंदवाड़ा व जबलपुर में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में धनपुरी केंद्रीय विद्यालय के खिलाड़ी  भव्य सिंह पुत्र सत्यवीर सिंह  कलकल, प्रमुख रेडियोग्राफर बूढ़ार केंद्रीय चिकित्सालय व अनुश्री परिहार पुत्री जयपाल सिंह शिक्षक डी ए वी पब्लिक स्कूल ने   स्वर्ण पदक जीत कर अपने विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है इस विद्यालय के तीन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा जो कि तमिलनाडु चेन्नई में 28 अगस्त को आयोजित होगा यह तीन खिलाड़ी भव्य सिंह, अरुण सूर्यवंशी पुत्र रामचंद्र सूर्यवंशी व अनुश्री परिहार खेलेंगे । इन बच्चों को उपलब्धि देखते हुए शहडोल जिले के कलेक्टर  केदार सिंह व पुलिस अधीक्षक ने दोनों बच्चों को मिठाई खिलाकर इन्हें ढेर सारी बातें की व राष्ट्रीय स्पर्धा चेन्नई में बेहतर परिणाम पाने के लिए अनुशासन ,नेतृत्व क्षमता एवं विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की कला के बारे में बताया इन दोनों बच्चों को महोदयों ने मुंह मीठा करा कर ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।शहडोल जिले के खेल प्रभारी एडिशनल एसपी  ने इन खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया , खेल विभाग  के अजय सोंधिया ने खेल प्रभारी को टेबल टेनिस संघ के सचिव व प्रशिक्षक  पी पी सिंह के बारे में बताया उन्होंने टेबल टेनिस खेल के विकास के लिए के लिए अपने घर में ही विशाल हाल बनाकर झुग्गी झोपड़ी बस्तियों से लेकर  सामान्य परिवार तक के जूनियर बालक बालिकाओं को प्रशिक्षित करके उनकी प्रतिभाओं को निखार कर ओपन स्टेट ,ओपन नेशनल या उन इनामी प्रतियोगिता में खिलाते हैं इनके ट्रेनिंग सेंटर के बच्चे मध्य प्रदेश के अंदर कोई भी टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं और कभी खाली हाथ नहीं लौटते अथवा इनका दूसरा ट्रेनिंग सेंटर बुढार कॉलेज तिराहा में भी बुढार के बच्चों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है और धनपुरी केंद्रीय विद्यालय स्कूल के प्रिंसिपल व शिक्षकों के द्वारा भी इन बच्चों का उत्साह बढ़ाया गया इन बच्चों को गोल्ड मेडल  मिलने पर कलेक्टर महोदय एसपी के अलावा केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल श्री योगेश गुप्ता और सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक पी कृष्णा  महाप्रबंधक संचालन  मनीष श्रीवास्तव  केंद्रीय चिकित्सालय के सीएमएस  नवीन शर्मा और अमरेश द्विवेदी  धर्मेंद्र कुशवाहा ,अंबिका तिवारी  कमलेश शर्मा,अमरजीत सिंह  राजेश शर्मा , रावेंद्र शुक्ला, द्वारका मिश्रा  शिवनारायण मिश्रा आदि के द्वारा इनको बधाई प्रेषित की गई और उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई।

Leave a Reply