धन्वंतरी बायोसाइंस मेडिसिन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर करोड़ों का घोटाला


नरपतगंज अररिया से संवादाता दिलावर हुसैन


तस्वीर में दिखने वाला शख्स बड़ा ही बेईमान और धोखेबाज है।
धनवंतरी में लोगों को जॉब के नाम पर बुलाया जाता है और 10,000 15000 20000 25000 फीस के तौर पर उससे लिया जाता है और उनकी टीम होती है एक ऑफिस बना लिया जाता है जिसमें उसका एक बॉस बैठा रहता है और जिस नए बंदे को यह लाता है तो उसका अपलाइन जो है वह उस से बोलता है तुम्हें इंटरव्यू देना होगा इंटरव्यू देने के बाद अगर तुम सिलेक्ट हो जाओगे तो तुम्हें जॉब मिल जाएगा और अगर नहीं सेलेक्ट हो पाए तो जॉब नहीं मिल पाएगा लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है इंटरव्यू में तुम सेलेक्ट जरूर होगे। क्योंकि उनका बॉस जो है रखना तो है क्यों की बड़ा मेहनत से लाया जाता है उसको ।।

इंटरव्यू जो लेता है वह इंटरव्यू लेने वाले से नाम पता क्वालिफिकेशन के बारे में पूछता है और उसे बोलता है आप सेलेक्ट हो गए हैं किस में सेलेक्ट हुए हैं जब वह सवाल करता है तो उसको जवाब मिलता है कि आप कॉल सेंटर के लिए रखे गए अप्रोचिंग डिपार्टमेंट में आप सेलेक्ट कर दिए गए उसके बाद उसका रहना सहना खाना-पीना के नाम पर 10000 प्लस लिया जाता है और उसे बोलता है कि आपको ₹18000 महीना मिलेगा लेकिन जब एक महीना हो जाता है बंदा कहता है मुझे सैलरी चाहिए नहीं मिलता फिर 2 महीना पूरा होता है। बंदा कहता मुझे सैलरी दो तो अपलाइन कहता ऐसे नहीं मिलता है सैलरी। आप अपना लेवल बढ़ाइए जोड़ने वाला काम होता है दूसरे को जोड़ता है मुझे फंसाया था मुझे फसाने में सबसे ज्यादा अफसर और इशाक का हाथ है यह दो आदमी मिलकर मुझे बुरी तरीके से फंसाया और मेरे से ₹15000 बेईमानी कर लिया ।। तो इस तरह लोगों को लालच देकर जॉब का लालच देकर धनवंतरी में बुलाया जाता है यह जो लोग इसको देख रहे हैं तो ऐसे जॉब से पहले पूछताछ कर ले और आने के लिए बिल्कुल सही तरीका से जांच लें ।