डायबिटीज एवं हाई ब्लड प्रेशर वाले रोगी को ठंड में ब्रेन हेमरेज का खतरा।



दैनिक समाज जागरण ,सत्य प्रकाश नारायण जिला संवाददात्ता / धनंजय कुमार विधि संवाददात्ता ,औरंगाबाद (बिहार )
औरंगाबाद (बिहार ) 5 दिसंबर 2022:- ठंढ़ के बढ़ते प्रकोप में अचानक सर में दर्द ,उल्टी या बेहोशी होने लगे तो ब्रेन हेमरेज की आशंका बढ़ जाती है । ठंड की शुरुआत के साथ ही ब्रेन हेमरेज का स्ट्रोक का खतरा तेजी से बढ़ा है। ब्रेन हेमरेज में खून की उल्टी खून की नली ब्रेन के अंदर या बाहर फट जाती है ब्रेन हेमरेज से भी पैरालाइसिस होता है ऐसे मे ठंड के मौसम में एक्सरसाइज बिल्कुल ना छोड़े रोजाना कम से कम 15 से 20 मिनट में व्यायाम जरूर करें न्यूरो सर्जन डॉक्टर दुष्यंत कश्यप जो जाने-माने चिकित्सक हैं तथा होम्योपैथिक चिकित्सा डा. शोभा रानी एक साक्षात्कार में कहा कि ब्रेन हेमरेज माइग्रेन आदि न्युरो से संबंधित बीमारियों के लक्षण व बचाव के बारे में विस्तृत लोगों को जानकारी रखने की जरूरत है ठंड के मौसम में ब्रेन हेमरेज का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है उम्र बढ़ने और शुगर बीपी होने पर ब्रेन स्टोर का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण अचानक सिर दर्द होना चलने में मुश्किल समझने में मुश्किल हाथ पैरों में झनझनाहट होने लगती है। ठंड में शरीर की नसें संकुचित हो जाती है और खून जमने लगता है ऐसे में ठंड से बचाव ही प्रमुख को पाए हैं इसके साथ ही सीने में दर्द होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें