सरस्वती शिशु/उच्च माध्यमिक विद्यालय धनपुरी में जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव एवं बौद्धिक ज्ञान विज्ञान,गणित मेला संपन्न

सरस्वती शिशु/उच्च माध्यमिक विद्यालय धनपुरी में जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव एवं बौद्धिक ज्ञान विज्ञान,गणित मेला संपन्न
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्रीरामजी शास्त्री जी अयोध्या धाम रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग समन्वयक श्री राम शिरोमणि शर्मा जी ने की, कार्यक्रम प्रभारी श्री राम सजीवन पटेल जी प्राचार्य बुढार,जिला केंद्र प्राचार्य श्री जितेंद्र मिश्रा जी, विद्यालय अध्यक्ष ऋषि शुक्ला मंचासीन रहे, विशिष्ट अतिथि श्री चंद्र शेखर अग्रवाल जी रहे सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता प्रारंभ की गई, शहडोल जिले के 11 विद्यालयों से 280 प्रतिभागी 19 विधाओं में भाग लेने धनपुरी विद्यालय पहुँचे दिन भर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, समापन सत्र में मुख्य अतिथि जैतपुर विधायक श्री जय सिंह मरावी जी रहे विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रविंदर कौर छाबड़ा जी एवं डॉक्टर श्रीमती मोनिका कुमारी जी, श्रीमती विनीता जायसवाल जी रहीं अध्यक्षता जिला सचिव श्री रवि रजक जी ने की सभी प्रतियोगिताओं के लिए नगर से अलग अलग विधाओं के निर्णायक मंडल में समाजसेविका श्रीमती बीना सिंह जी,पार्षद श्रीमती अंशिका विश्वकर्मा जी, श्रीमती दिव्यरेखा सिन्हा जी, श्रीमती पूजा कोल जी, श्री स्कंद सोनी जी, श्री प्रवीण बडोलिया जी, श्री पुरुसोत्तम गुप्ता जी, श्यामलाल बर्मन जी, श्री राज सिंह जी, श्री आकाश बर्मन जी, श्री महेश त्रिपाठी पंडित जी,श्री जय प्रकाश मिश्रा शास्त्री जी उपस्थित रहे।
समिति अध्यक्ष ऋषि शुक्ला जी, व्यवस्थापक श्री रवि सिंह कश्यप जी, कोषाध्यक्ष श्री मोहन सोनी जी,संरक्षक श्री महेंद्र सिंह पवार जी,उपाध्यक्ष शिव तिवारी जी सह व्यवस्थापक गौरव तिवारी जीस्थायी सदस्य श्री शशि कांत उपाध्याय जी, साधारण सदस्य श्री जयंत जस्वानी जी की उपस्थिति रही, सभी विद्यालय के संरक्षक आचार्य/दीदी उपस्थित रहे, विद्यालय प्राचार्य श्री सुशील मिश्रा जी,आचार्या श्रीमती दिव्या विश्वकर्मा जी, श्रीमती अंकिता पाण्डेय जी, श्रीमती माधुरी कुशवाहा जी, श्रीमती ज्योतिष्मा दाहिया जी, श्रीमती प्रियंका सिंह जी, सुश्री संजना विश्वकर्मा जी,माधुरी विश्वकर्मा जी,आचार्य श्री दयाराम दाहिया जी,भवानी प्रसाद मिश्रा जी ने समस्त विद्यालयीन सुव्यवस्था बनाई रखी साथ ही कार्यक्रम में पूर्व छात्र अखिलेश सोनी जी,ऋतिक दाहिया जी एवं सूरज बर्मन जी का विशेष सहयोग रहा जिससे उक्त वृहद कार्यक्रम सफल हो सका।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद धनपुरी, खंड चिकित्सालय बुढ़ार, थाना धनपुरी तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से विद्यालय को विशेष सहयोग करने सभी सज्जनों को विद्यालय परिवार एवं समिति ने आभार प्रकट किया विजेता प्रतिभागी आगे अब विभाग स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे, धनपुरी विद्यालय के 6 छात्र अलग अलग विधाओं मे प्रथम स्थान प्राप्त किये उन सभी को विद्यालय ने शुभकानाएं प्रेषित की।

Leave a Reply