अग्नि सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिलाधिकारी ने किया संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत शाह
बांका: अग्नि सुरक्षा सप्ताह को लेकर चौथे दिन सोमवार को बांका समाहरणालय के सभागार कक्ष में बांका डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता बांका, उप विकास आयुक्त, बांका प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा अनुमंडल पुलिस अधिकारी डीएम प्रोफेशनल, पीरा मल फाउंडेशन, जिला समन्वयक के अलावा संबंधित अधिकारी एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी, के साथ-साथ नेहरू युवा केंद्र वॉलिंटियर,आदि मौजूद थे। बैठक मेंं आयोजित कार्यशाला 14 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने प्रखंडों पंचायतों में जाकर लोगों को आग लगी की घटना को रोकने के बारे में जागरूक कराएं साथ ही उन्होंने बताया की इस बार काफी गर्मी का व्यापक रूप पढ़ने वाला है मौसम विभाग के अनुसार बांका महिला तापमान लगभग 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रही है इस परिस्थिति में यह आवश्यक है कि लोगों को सुरक्षा एवं लू से बचाव को लेकर अग्नि सुरक्षा के तहत लोगों के बीच जाकर जागरूक करें। साथ ही साथ समीक्षात्मक बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी बिजली विभाग को भी इस संदर्भ में निर्देश दिया कि जहां भी खराब ट्रांसफार्मर 20 अप्रैल तक मरम्मत करा ले। साथ ही साथ जर्जर विद्युत तारों को अति शीघ्र मरम्मत कर लें प्रवाहित तार के बीच पढ़ने वाले खरपतवार को साफ करा लें जर्जर तार रहने से आपस में टकराने पर चिंगारी होने का खतरा बनी रहती है जिससे आग लगने की संभावना होती है हालांकि उन्होंने बताया कि ऐसे परिस्थिति से निपटने के लिए बांका जिले में अग्निशमन की कुल छोटी बड़ी 7 गाड़ियां उपलब्ध है जरूरी पड़ने पर संख्या बढ़ाई जा सकती है।